India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम के कप्तान नियुक्त किए गए केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल हो गए हैं. उनकी चोट इतनी गंभीर है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.


बीसीसीआई ने दी जानकारी
केएल राहुल की चोट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन बीसीसीआई ने पुष्टि कर दी है कि केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि केएल राहुल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है.


पंत के हाथ में टीम की कमान
सीरीज की शुरुआत से पहले ही ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया था. अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि केएल राहुल के नहीं खेलने की स्थिति में टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में रहेगी. पहले मैच में कप्तानी करते ही ऋषभ पंत टी20 में कप्तानी करने वाले भारत के दूसरे सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे. पहले नंबर पर सुरेश रैना हैं जिन्होंने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में भारतीय टीम की कमान संभाली थी.


ये भी पढ़ें...


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं युजवेंद्र चहल, लेने होंगे 3 विकेट


IND vs SA 1st T20: पहले टी20 के लिए दिल्ली मेट्रो ने बदली टाइमिंग, जानिए नया शेड्यूल