Rishabh Pant: आईपीएल 2024 में होगी ऋषभ पंत की वापसी, दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे
Saurav Ganguly: दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने कहा कि आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करेंगे. इस तरह ऋषभ पंत की वापसी पर मुहर लग गई है.
![Rishabh Pant: आईपीएल 2024 में होगी ऋषभ पंत की वापसी, दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे Rishabh Pant will lead Delhi Capitals in IPL 2024 latest sports news Rishabh Pant: आईपीएल 2024 में होगी ऋषभ पंत की वापसी, दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/25fa5a77da97aab446555a2b7fd0ae011699540361118428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saurav Ganguly On Rishabh Pant Comeback: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत खेलते नजर आएंगे. साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी. दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने लेटेस्ट अपडेट दिया है. सौरव गांगुली ने कहा कि आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करेंगे. दरअसल, इससे पहले ऋषभ पंत की वापसी पर लगातार कयास लग रहे थे, लेकिन अब सौरव गांगुली के ट्वीट ने साफ कर दिया कि आईपीएल के आगामी सीजन में ऋषभ पंत खेलते नजर आएंगे.
पिछले साल हुए थे हादसे का शिकार
ऋषभ पंत ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर 2022 में भारत के बांग्लादेश दौरे पर खेला था. इसके बाद ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए. बहरहाल, ऋषभ पंत राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना रिहैब कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ऋषभ पंत की वापसी को लेकर जल्दबाजी के मूड में नहीं है. हालांकि, भारतीय टीम में वापसी से पहले ऋषभ पंत घरेलू मैचों में नजर आ सकते हैं. वहीं, आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत के खेलने पर मुहर लग गई है. साथ ही आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के तौर पर नजर आएंगे.
According to recent news Rishabh Pant is in Kolkata in the practice camp of Delhi Capitals
— Sandy (@sandyhuyar) November 9, 2023
Sourav Ganguly and Ricky Ponting are also with him, Rishabh will also play practice matches there
No Knee Strap
Also he is Walking Flawlessly
Things are turning in our favour
😭🥹❤️ pic.twitter.com/X3m6Ml3cZo
जादवपुर यूनिवर्सिटी मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में नजर आए पंत
पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खिलाड़ियों के लिए कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी मैदान पर कैंप का आयोजन किया, इस कैंप में ऋषभ पंत भी नजर आए. सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद क्रिकेट मैदान पर ऋषभ पंत की वापसी को लेकर लगातार कयास लग रहे थे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)