Rishabh Pant IPL 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक्सीडेंट के बाद देहरादून में इलाज चल रहा है. वे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम पंत की निगरानी कर रही है. ऋषभ इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं और टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. लेकिन वे एक्सीडेंट की वजह से अगले सीजन में नहीं खेल पाएंगे. लिहाजा दिल्ली अब नए कप्तान की तलाश में जुटेगी.


ऋषभ का एक्सीडेंट की वजह से आईपीएल 2023 में खेलना लगभग नामुमिकन है. लिहाजा उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स एक दमदार खिलाड़ी को कप्तानी सौंपना चाहेगी. इसके लिए डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ अच्छे विकल्प हैं. वॉर्नर अनुभवी खिलाड़ी हैं. इंटरनेशनल मैचों के साथ-साथ आईपीएल में भी कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. वहीं दूसरी ओर पृथ्वी हैं. वे युवा होने के साथ-साथ प्रतिभाशाली हैं.


डेविड वॉर्नर आईपीएल 2014 से लेकर 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. इसके बाद उन्हें आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली ने खरीद लिया. दिल्ली ने वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा. टीम ने आईपीएल 2023 के लिए भी उन्हें रीटेन किया. वे अपनी कप्तानी में हैदराबाद को चैंपियन बना चुके हैं. लिहाजा उनके पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है. इसी वजह से वे सबसे प्रबल दावेदार भी माने जा रहे हैं.


अगर युवा बल्लेबाज पृथ्वी की बात करें तो वे अंडर-19 क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं. इसके साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में मुंबई की जिम्मेदारी संभालते हैं. पृथ्वी के अनुभव भले ही ज्यादा न हो, लेकिन वे प्रतिभाशाली हैं. लिहाजा संभव है कि दिल्ली कप्तानी के लिए पृथ्वी का रुख करे. हालांकि अभी यह देखना होगा कि टीम क्या फैसला लेती है.


दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, फिलिप साल्ट, राइली रूसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिच नोर्त्जे, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार.


यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Accident: पंत को मुंबई किया जा सकता है रेफर, बीसीसीआई की मेडिकल टीम करेगी इलाज