Rishabh Pant: पंत रचने वाले हैं इतिहास, धोनी-डीविलयर्स सबके छुड़ाएंगे छक्के; हुई हैरतअंगेज भविष्यवाणी
Rishabh Pant Century: ऋषभ पंत ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड के मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है. अब उनके द्वारा एक विश्व रिकॉर्ड तोड़े जाने की भविष्यवाणी की गई है.
![Rishabh Pant: पंत रचने वाले हैं इतिहास, धोनी-डीविलयर्स सबके छुड़ाएंगे छक्के; हुई हैरतअंगेज भविष्यवाणी rishabh pant will score most hundreds in test as wicketkeeper batsman predicts bangladesh former captain tamim iqbal Rishabh Pant: पंत रचने वाले हैं इतिहास, धोनी-डीविलयर्स सबके छुड़ाएंगे छक्के; हुई हैरतअंगेज भविष्यवाणी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/21/25c8127a66c07665cb98424c05d296a41726924183695975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rishabh Pant Most Hundreds as Wicketkeeper Prediction: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है. उनका कहना है कि पंत एक विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बनेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पंत ने 109 रन की शतकीय पारी खेली, जो उनके टेस्ट करियर का छठा शतक रहा.
तमीम इकबाल ने कहा, "मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि ऋषभ पंत एक विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज होंगे." दूसरी ओर भारत के पूर्व विकेटकीपर रहे पार्थिव पटेल ने कहा कि पंत अपने करियर में 20 से अधिक शतक लगाने वाले हैं. पंत पहले ही भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर चुके हैं, जिन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में 6 ही शतक लगाए थे.
किसके नाम है रिकॉर्ड
एक विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के नाम है. गिलक्रिस्ट ने अपने करियर में कुल 17 शतक लगाए थे. वहीं दूसरे स्थान पर जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर हैं, जिन्होंने 12 सेंचुरी लगाई थीं. अब तक भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर एमएस धोनी थे, लेकिन ऋषभ पंत पहले ही उनके बराबर आ गए हैं.
ऋषभ पंत का टेस्ट करियर
ऋषभ पंत ने अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वो अब तक 34 टेस्ट मैचों में 44.79 के औसत से 2,419 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 11 फिफ्टी भी लगाई हैं. विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी एडम गिलक्रिस्ट के नाम है, जिन्होंने टेस्ट मैचों में 5,570 रन बनाए थे. वहीं भारतीय विकेटकीपरों की सूची में सबसे ऊपर नाम एमएस धोनी का है, जिन्होंने 4,876 रन बनाए थे. इस मामले में भी पंत काफी आगे निकल सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: ऋषभ पंत की जगह बैटिंग करने जा रहे थे केएल राहुल, और फिर..., सिराज का रिएक्शन हो रहा वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)