(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rishabh Pant Health Update: इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किए जाएंगे ऋषभ पंत, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला?
Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत को इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जाएगा. वह 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जाते वक्त कार दुर्घटना में घायल हो गए थे.
Rishabh Pant Health Update: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए. उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं अब दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने बड़ा निर्णय लिया है. डीडीसीए पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई ले जाएगा. जहां उनके लिगामेंट का इलाज किया जाएगा. यह जानकारी डीडीसीए अध्यक्ष ने दी. बीते शनिवार को कार हादसे के दौरान ऋषभ पंत के दाहिने पैर का लिगामेंट फट गया था.
DDCA का बयान
दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष श्याम शर्मा के मुताबिक, क्रिकेटर ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए मुबई शिफ्ट किया जाएगा. वह बीते दिन पंत से मिलने देहरादून पहुंचे थे. जहां मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. पंत के लिगामेंट इलाज के लिए मुंबई ले जाया जाएगा. दरअसल लिगामेंट एक तरह का फायबर होता है जो हड्डियों को जोड़ने का काम करता है. अगर इसमें लगी चोट गहरी होती है तो घाव भरने में वक्त लगता है. फिलहाल डीडीसीए और बीसीसीआई पंत की चोट की गंभीरता पर नजर रखे हुए हैं.
रुड़की जा रहे थे पंत
दुबई से क्रिसमस सेलिब्रेट कर लौटे पंत 30 दिसंबर को रुड़की जा रहे थे. इस दौरान मोहम्मदपुर जट के पास उनकी कार डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में पंत बुरी तरह घायल हो गए. प्राथिमिकी इलाज के लिए उन्हें पहले रुड़की के अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर बेहतर इलाज के लिए पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. बीसीसीआई ने अस्ताल के हवाले से बताया था कि पंत के माथे पर दो कट आए हैं. उनकी पीठ पैर और कलाई में गंभीर चोट है. इसके अलावा उनके दाहिेने पैर का लिगामेंट फट गया है. लेकिन अब पंत को लिगामेंट इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: