दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालने के बाद से ऋषभ पंत चर्चा में हैं. इंडिया को पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी पर सवाल खड़े हुए. इसके साथ ही इस पूरी सीरीज में ऋषभ पंत का बल्ला बुरी तरह से खामोश रहा. बीसीसीआई के पूर्व सिलेक्टर मदन लाल का मानना है कि ऋषभ पंत को कप्तान बनने से पहले लंबा सफर तय करने की जरूरत है.


ऋषभ पंत को हालांकि दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया था. लेकिन केएल राहुल के चोटिल होने के चलते टीम की कमान पंत के हाथों में आ गई. मदन लाल का कहना है कि पंत को अभी अपनी बल्लेबाजी पर काम करने की जरूरत है और उसके बाद वह चीज उनकी लीडरशिप में दिखाई देगी.


कप्तानी की रेस में हैं पंत


मदन लाल ने कहा, ''मैं ऋषभ पंत को कप्तान बनने से रोकता. मैं ऐसा नहीं होने देता. ऐसे खिलाड़ी को जिम्मेदारी बाद में दी जानी चाहिए. टीम इंडिया का कप्तान बनना बड़ी बात है. पंत युवा है और वह अभी कहीं नहीं जा रहा है. जितना लंबा वो खेलेगा उतना बेहतर होगा.''


ऋषभ पंत को टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. मदन लाल ने पंत की तुलना विराट कोहली और एमएस धोनी से की. उन्होंने कहा, ''अभी पंत को दो साल का समय और दिया जाना चाहिए. उसके बाद ही उन्हें कप्तान बनाने जाने के बारे में सोचना चाहिए. अगर वो अपने खेल को आगे ले जाते हैं तो वह वह अच्छे कप्तान हो सकते हैं. धोनी शांत और कूल कप्तान रहे. विराट कोहली बेहतरीन बल्लेबाज थे. पंत को भी ऐसा कुछ दिखाना होगा.''


England में रोहित शर्मा और Virat Kohli से हुई बड़ी गलती, बीसीसीआई ने दी हिदायत