Rishabh Pant Comeback: आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. इस सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ऋषभ पंत की वापसी पर लगातार कयास रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वह आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा होंगे. लेकिन अब विकेटकीपर बल्लेबाज से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी से ऋषभ पंत को क्लीयरेंस नहीं मिला है.
नेशनल क्रिकेट एकेडमी से ऋषभ पंत को नहीं मिला क्लीयरेंस!
दरअसल, क्या आईपीएल 2024 सीजन में ऋषभ पंत खेलने के लिए पूरी तरह फिट हो चुके हैं? नेशनल क्रिकेट एकेडमी से ऋषभ पंत को फिटनेस पर क्लीयरेंस नहीं मिल पाया है. लिहाजा, दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर नहीं है. दैनिक भास्तर की खबर के मुताबिक, नेशनल क्रिकेट एकेडमी में विशेषज्ञों का मानना है कि ऋषभ पंत की फिटनेस मैच खेलने लायक नहीं है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने इस मसले पर कहा कि उन्हें इस बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन जिस तरह की खबरें सामने आ रही हैं, वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी नहीं है.
तो क्या आईपीएल 2024 सीजन में खेल पाएंगे ऋषभ पंत?
पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने साफ कर दिया था कि ऋषभ पंत हमारी टीम के कप्तान होंगे. इसके बाद लगातार कयास लग रहे थे कि आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने से पहले ऋषभ पंत वापसी कर लेंगे. यानी, इस सीजन ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में मैदान पर दिखेंगे, लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट और फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. हालांकि, अब तक इस मसले पर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लिहाजा, इस सीजन ऋषभ पंत के खेलने पर संशय की स्थिति बरकरार है.
ये भी पढ़ें-