IPL 2019: मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे अर्द्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपन नाम किया.
![IPL 2019: मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने ऋषभ पंत rishabh pants 18 ball fifty is the fastest by any batsman against mumbai indians in all ipl matches IPL 2019: मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने ऋषभ पंत](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/03/pant2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऋषभ पंत की तूफानी बल्लेबाजी के दमपर दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन-12 के तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया. दिल्ली के लिए पंत ने 28 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली.
पंत ने अपनी इस पारी में 18 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही पंत आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था.
धोनी ने साल 2012 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया था.
इससे पहले इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. रोहित के इस फैसले को मुंबई के गेंदबाजों ने सही साबित किया और दिल्ली को दो शुरुआती झटके देने में कामयाब रहे लेकिन इसके बाद ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और कॉलिम इग्राम ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया.
दिल्ली के लिए धवन ने 36 गेंद में 43 रनों की सधी हुई पारी खेली जबकि इनग्राम ने 32 गेंद में 47 रन बनाए. इनग्राम के आउट होने के बाद पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे. शुरुआत में पंत को मुंबई के गेंदबाजों ने कुछ परेशान किया लेकिन इसके बाद वह अपने रंग में आए और अपनी अर्द्धशतकीय पारी में सात चौके और इतने ही छक्के लगाए. आईपीएल में पंत का यह 9वां अर्द्धशतक था.
मुंबई की ओर से गेंदबाजी में सबसे अधिक मिचेल मैकक्लेनेघन ने तीन विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और बेन कटिंग को एक-एक विकेट मिला.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)