भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रविवार को रिषभ पंत को लेकर कहा कि पंत एक ऐसा काम कर रहे हैं जिसमें आपको क्रेडिट बहुत ही कम मिलता है लेकिन अगर आप गलती करते हैं तो आपको ट्रोल करना शुरू कर दिया जाता है. पंत को लेकर उन्होंने कहा कि पंत को अपने आप को साबित करने के लिए और मौके मिलने चाहिए.

राजकोट में हुए दूसरे टी20 में पंत ने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में खराब प्रदर्शन किया जहां लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. अब सुनील गावस्कर ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है.
गावस्कर ने कहा कि, '' क्रिकेट दो से तीन चीजें ऐसी हैं जिसके लिए आपको क्रेडिट नहीं मिलता.

पहला अंपायरिंग, जहां आप 9 फैसले सही बताते हैं लेकिन एक गलत फैसला आपको ट्रोल करवा देता है. उसी तरह विकेटकीपिंग भी है जहां आप सारी चीजें सही करते हैं लेकिन एक चीज की वजह से फैंस आपसे नाराज हो जाते हैं. ठीक ऐसी ही कुछ रिषभ पंत के साथ भी हो रहा है.''

गावस्कर का बयान ऐसे मौके पर आया है जब टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि पंत को अकेला छोड़ देना चाहिए. जिससे वो अच्छा प्रदर्शन कर सके.