गर्लफ्रेंड दिपाली चौहान के साथ शादी के बंधन में बंधे ऋषि धवन
हिलाचल प्रदेश के ऑलराउंडर ऋषि धवन आठ साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद अपनी गर्लफ्रेंड दिपाली चौहान के साथ शादी के बंधन में बंध गए.
हिमाचल प्रदेश के ऑलराउंडर ऋषि धवन फैशन डिजाइनर दीपाली चौहान के साथ शादी के बंधन में बंध गए. ऋषि और दिपाली दोनों आठ साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशन में थे. ऋषि धवन और दिपाली दोनों हिमाचल प्रदेश हैं और उन्होंने अपने होमटाउन में ही शादी रचाई.
दिपाली चौहान पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं. फैशन डिजाइनर के साथ-साथ दिपाली मॉडलिंग भी कर चुकी हैं.
ऋषि धवन और दिपाली की शादी में सिर्फ करीबी दोस्तों, रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था. कोई वीवीआईपी इसमें शामिल नहीं हुआ.
शादी के बाद ऋषि धवन ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीरों को शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए धवन ने लिखा, 'आखिरकार वह दिन आ ही गया, जब मैंने इस खूबसूरत लड़की से शादी कर ली. दीपाली चौहान, मैं आपसे बहुत सारा प्यार करूंगा.'
आपको बता दें कि ऋषि साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. ऋषि भारत के लिए तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेल चुके हैं. इसके बाद धवन को भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है.
वनडे क्रिकेट के तीन मैचों में धवन सिर्फ एक विकेट ही ले पाए हैं. वहीं टी-20 में भी उन्हें एक विकेट मिला है.
इसके अलावा धवन रणजी ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश की टीम की ओर से खेलते हैं. घेरलू क्रिकेट में धवन का शानदार रिकॉर्ड रहा है. धरेलू क्रिकेट में धवन में 73 फर्स्ट क्लास, 75 लिस्ट ए और 76 टी-20 मैच खेल चुके हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धवन 3401 रन बनाने के साथ धवन ने 284 विकेट भी लिए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए मैच में 98 विकेट लिए हैं जबकि टी-20 में धवन के नाम 54 विकेट दर्ज है.
वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में धवन ने किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर और मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं. हालांकि साल 2019 के आईपीएल में ऋषि धवन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं बोली नहीं लगाई. धवन ने अपना बेस प्राइज 50 लाख रखा था.