नई दिल्ली/बेंगलुरू: अजिंक्ये रहाणे और राहुल त्रिपाठी की बेहतरीन शुरूआत, मध्य ओवरों में कप्तान स्मिथ और धोनी के बीच अहम साझेदारी और अंत में मनोज तिवारी की आतिशी पारी की मदद से राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 161 रन बनाए.
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में बेंगलुरू की टीम ने शुरूआती 15 ओवरों में पिछड़ने के बाद लगातार एक के बाद एक 6 विकेट झटककर पुणे की टीम के विशाल स्कोर के सपने को धवस्त कर दिया.
पुणे की टीम को रहाणे और त्रिपाठी ने महज़ 7.4 ओवरों में 63 रनों की आतिशी शुरूआत दी लेकिन इसके बाद पहले रहाणे बद्री और फिर त्रिपाठी नेगी की गेंद पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. दोनों बल्लेबाज़ों के आउट होने के बाद कप्तान स्मिथ और धोनी ने बेहतरीन हाथ दिखाए और टीम के स्कोर को 16वें ओवर तक 127 रनों पर पहुंचा दिया लेकिन इसके बाद धोनी, वाटसन की गेंद पर बोल्ड हो गए और यहां मैच का रूख एक बार फिर बेंगलुरू की तरफ मुड़ गया.
धोनी के पीछे-पीछे पहले स्टीव स्मिथ, फिर क्रिश्चयन, स्टोक्स और शार्दुल ठाकुर भी आउट होकर चलते बने.
लेकिन अंतिम 2 ओवरों में मनोज तिवारी टीम की उम्मीदों को ज़िंदा रखते हुए महज़ 11 गेंदों पर 27 रनों की आतिशी पारी खेली और टीम को 161 रनों का स्कोर दिया.
बेंगलुरू के लिए एडम मिल्न 2 विकेटों के साथ सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे. श्रीनाथ अरविंद ने भी 2 विकेट चटकाए. जबकि पवन नेगी, सैमुएल बद्री और वाटसन को एक-एक विकेट मिला.