LIVE SCORES | RPS vs GL | IPL 2016 | PUNE






SCORECARD 



 



 अंतिम गेंद पर फोकन्र ने बाउंड्री लगा कर टीम को तीन विकेट से रोमांचक जीत दिला दी.





  • विकेट - ओवर - 19.4 - सौरव तिवारी के सीधे थ्रो पर इशान किशन बिना रन बनाए पवेलियन लौटे. रोमांचक हुआ मुकाबला. 2 गेंद पर 3 रन की जरूरत






  • विकेट - ओवर -  19.3 - परेरा ने कप्तान रैना को बोल्ड कर दोनों टीमों की धड़कने बढ़ा दी. तीन गेंद में तीन रन की जरूरत. रैना ने बनाए 34 रन.






  • विकेट - ओवर - 18.3 - गुजरात को लगा बड़ा झटका, अभी अभी मैदान पर आए जडेजा बिना कोई रन बनाए रन आउट हुए. गेंद उनके बल्ले पर आई नहीं और बिना देखा वो दौड़ते चले गए, कप्तान धोनी ने बड़े प्यार से बेल्स को जमीन से मिला दिया. स्कोर 180 पर 5






  • विकेट - ओवर 18.2 - जीत से 16 रन पहले ब्रावो विकेटके पीछे लपके गए. ब्रावो ने बनाए 7 रन. स्कोर 180 पर 4






  • विकेट - ओवर - 16.2 -  20 गेंद पर 33 रन बनाकर कार्तिक डिंडा की गेंद पर हुए आउट. रैना और कार्तिक ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन सी साझेदारी निभाई. स्कोर 165 पर 3






  • विकेट - ओवर 10.5 - पुणे को मिली बड़ी सफलता, स्मिथ 37 गेंद में 63 रन बनाकर परेरा की गेंद पर हुए बोल्ड . स्कोर 115 पर 2. गुजरात को जीत के लिए 55 गेंद पर 81 रन चाहिए.




 





  • विकेट - ओवर - 8.1 - 22 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हो गए मैक्कलम, रजत भाटिय ने दिलाई पहली सफलता. स्कोर - 93 पर 1






  • ब्रैंडन मैक्लम और ड्वायन स्मिथ ने अपने जाने पहचाने अंदाज में पुणे को शानदार और तेज शुरुआत देते हुए पावरप्ले में  12 के औसत से 72 रन बना लिए हैं. स्मिथ - 21 गेंद 35 रन बना के लिए हैं, मैक्कलम 15 गेंद पर 33 रन बना लिए हैं.




 






 



स्टीवन स्मिथ (101) की बेहतरीन शतकीय पारी और अंजिक्य रहाणे (53) के अर्धशतक की मदद से राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स टीम ने शुक्रवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के 25वें मैच में गुजरात लायंस के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा है. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी इस मैच में पुणे ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए.



स्मिथ ने 54 गेंदों में पांच छक्के और आठ चौकों की मदद से शानदार पारी खेली. वहीं, रहाणे ने 45 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 67 गेदों पर 111 रनों की साझेदारी की.



यह साझेदारी उस वक्त हुई, जब पुणे ने 13 रनों पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था. सौरव तिवारी (1) को गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने रन आउट किया था.



इनके अवाला कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अंतिम ओवरों में 18 गेंदों में दो छक्के और दो चौकों की मदद से 30 रनों की नाबाद पारी खेली. स्मिथ के साथ धौनी ने 35 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 64 रन जोड़े.



स्मिथ 188 के कुल योग पर ड्वायन स्मिथ द्वारा बोल्ड किए गए. उससे रहाणे का विकेट 124 के कुल योग पर गिरा था.



पुणे के दो बल्लेबाज रन आउट हुए जबकि एक विकेट ब्रावो को मिला.



 



 





  • विकेट - 19.3 - शतक लगाने के बाद ब्रावो की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए स्मिथ. स्मिथ ने 54 गेंद पर 101 रन बनाए. जिसमें 8 चौके औप पांच छक्के शामिल.






  • शतक - स्टीव स्मिथ ने 53 गेंद पर लगाया शतक.




 





  • विकेट - 13.4 - ब्रावो ने बेहतरीन थ्रो के साथ रहाणे को पवेलियन भेजा. रहाणे ने बनाए 53 रन स्कोर 124 पर 2






  • अर्द्धशतक - स्मिथ के बाद रहाणे ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा किया. रहाणे ने 43 गेंद पर अपना अर्द्धशतक  पूरा किया जिसमें  पांच चौेके शामिल है. स्कोर 13 ओवर के बाद 118 पर 1




 





  • कौशिक के रूप में भारत को मिला पॉल एड्मस . देखिए उनकी खास गेंदबाजी - 






 



 





  • पावर प्ले - पहले विकेट के गिरने के बाद स्टीव स्मिथ और रहाणे ने रन गति तेज करने की कोशिश की और कुछ हद तक सफल रहे. दोनों ने 3.3 ओवर में 35 रन की साझेदारी कर स्कोर 48 पर पहुंचा दिया है. रहाणे और स्मिथ 23 रन पर खेल रहे हैं.






  • विकेट - ओवर 2.3 - रहाणे ने गेंद को अपने पास ही रोककर रन लेने की कोशिश की, कप्तान रैना ने शानदार ड्राइव लगाते हुए सौरव तीवारी(1) को पवेलियन की राह दिखा दी. स्कोर 13 पर 1






  • धोनी ने टीम में दो बदलाव किए हैं. पीटर हैंड्सकॉम्ब आईपीएल में अपना पहला मैच खेलेंगे वहीं एल्बी मोर्कल को एक बीर फिर प्लेइंग इलेवन में लिया है धोनी ने


  • टॉस - पुणे के खिलाफ गुजरात लायंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.




 






नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग के नौंवें सीजन में आज पुणे सुपरजाइंट्स का मुकाबला गुजरात लाइंस से होगा. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे गुजरात लायंस 6 मुकाबलों में अब तर पांच जीत चुकी है और 10 अंको के साथ प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर है दूसरी तरफ महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली पुणे को अब तक इतने ही मैच में सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है और प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर है. 



आईपीएल की इन दो नई टीमों में गुजरात ने बेहतरीन खेल दिखाया है लेकिन पुणे की टीम अभी तक फेल ही रही है. जहां पुणे को हार मिल रही है वहीं एक के बाद एक दो बड़े झटके ने टीम को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वो किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरे. केविन पीटरसन के बाद सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं ऐसे में धोनी के सामने न सिर्फ मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज बल्कि एक ओपनर की भी कमी खल रही है. हालांकि पिछले मैच में अशोक डिंडा ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया और इशांत शर्मा आरपी सिंह के साथ टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी उनके कंधो पर है. 



पुणे इस मुकाबले में पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ उतर सकती है जिनके नाम टी 20 का शतक दर्ज है. वहीं गुजरात चोटिल एरॉन फिंच को लेकर जलदबाजी करने के मूड में नहीं दिख रही हो सकता है उन्हें इस मैच में भी बाहर ही बैठना पड़े.