IND vs NED, Rohit Sharma: नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 48वां ओवर करने आए. उस वक्त तक डच टीम की हार तय थी. रोहित शर्मा की पहली 3 गेंदों पर नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों ने 1-1 रन बनाए. भारतीय कप्तान की चौथी गेंद पर तेजा निदामनुरु ने छक्का लगा दिया. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने पांचवीं गेंद पर तेजा निदामनुरु को पवैलियन का रास्ता दिखा दिया. रोहित शर्मा की गेंद पर मोहम्मद शमी ने तेजा निदामनुरु का कैच लपका. इस तरह रोहित शर्मा ने तकरीबन 7 साल बाद वनडे फॉर्मेट में विकेट लिया.
ऋतिका सजदेह की खुशी का नहीं रहा ठिकाना...
वहीं, रोहित शर्मा के विकेट लेने के बाद वाइफ ऋतिका सजदेह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ऋतिका सजदेह खुशी के मारे उछल गई. इस दौरान ऋतिका सजदेह की खुशी देखने लायक थी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
भारत-नीदरलैंड्स मैच में क्या-क्या हुआ?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रनों का स्कोर बनाया. बारत के लिए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतक बनाया. इसके अलावा रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. भारत के 410 रनों के जवाब में नीदरलैंड्स टीम 47.5 ओवर में 250 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके. जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
इस तरह भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में लगातार 9वीं जीत दर्ज की. अब भारतीय टीम के सामने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-