Watch: टीम इंडिया ने पूरा किया रियान-अभिषेक का सपना, जिम्बाब्वे दौरे को लेकर रिएक्शन
India vs Zimbabwe: टीम इंडिया टी20 सीरीज के लिए हरारे पहुंच गई है. रियान पराग और अभिषेक शर्मा ने इस सीरीज को लेकर रिएक्शन दिया है.
![Watch: टीम इंडिया ने पूरा किया रियान-अभिषेक का सपना, जिम्बाब्वे दौरे को लेकर रिएक्शन Riyan Parag Abhishek Sharma said about dream Team India reached harare ind vs zim t20 series Watch: टीम इंडिया ने पूरा किया रियान-अभिषेक का सपना, जिम्बाब्वे दौरे को लेकर रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/03/fd2bf885eb01c587cc0dbbca368ff7191719983630820344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Zimbabwe T20 Series: टीम इंडिया टी20 सीरीज के लिए हरारे पहुंच गई है. यहां भारत और जिम्बाब्वे के बीच 6 जुलाई से सीरीज खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस दौरे के लिए अधिकतर युवा खिलाड़ियों को चुना है. इसमें अभिषेक शर्मा और रियान पराग भी शामिल हैं. रियान और अभिषेक ने इस सीरीज को लेकर प्रतिक्रिया दी. रियान ने कहा कि उनके बचपन का सपना पूरा हो गया है. वहीं अभिषेक सिलेक्शन के बाद हुए इंटरव्यू को लेकर प्रतिक्रिया दी.
दरअसल बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें रियान ने कहा, ''मैच तो हम खेलते ही हैं, लेकिन ऐसे (टीम इंडिया के साथ) ट्रेवल करने का ड्रीम था. क्रिकेट के साथ जो चीजें हैं, टीम के साथ ट्रेवल करना और टीम इंडिया के कपड़े पहनना. यह सब बचपन का सपना रहा है. टीम इंडिया में कई नए चेहरे हैं, लेकिन ये सब हमारे लिए पुराने हैं.''
जब मैंने प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब से टीम इंडिया के लिए खेलना मेरा सपना था. जहां से मेरी पहली कॉल होगी, ''वो बहुत ही स्पेशल होगी. क्यों कि मेरी प्रोफेशनल जर्नी वहीं से शुरू होगी. मुझे पता था कि अगर मेहनत करता रहूंगा तो मौका मिलेगा. मेरा जैसे ही टीम में नाम आया तो सबसे पहले शुभमन का कॉल आया था. जब में घर गया तो सभी इंटरव्यू दे रहे थे. मेरा तो दूर की बात है, मेरे घर वाले भी इंटरव्यू दे रहे थे.''
बता दें कि भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच 6 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 7 जुलाई को आयोजित होगा. सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई और चौथा मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा. इस तरह आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा.
Travel Day ✅
— BCCI (@BCCI) July 3, 2024
The Journey Begins... 👌
Excitement, happiness & more, ft. #TeamIndia newcomers 😎#ZIMvIND | @ParagRiyan | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/YdhK5jldtW
यह भी पढ़ें : Watch: Hurricane Beryl में फंसे विराट कोहली को आई पत्नी की याद, तुरंत उठाया फोन और किया ये काम, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)