Riyan Parag On T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. हालांकि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को भिडे़ंगी. लेकिन इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टॉप-4 टीमें कौन-कौन होंगी? इस सवाल का क्रिकेट के जानकार लगातार जवाब दे रहे हैं. वहीं, अब भारतीय क्रिकेटर रियान पराग ने सेमीफाइनल में खेलने वाली टीम पर सवाल का जवाब दिया है. इस युवा बल्लेबाज ने अपने जवाब से फैंस को हैरान कर दिया.


'जब मैं वर्ल्ड कप खेलूंगा, तब मैं टॉप-4 टीम के बारे में सोचूंगा'


जब रियान पराग से पूछा कि टी20 वर्ल्ड कप में कौन सी 4 टीमें खेलेंगी? इस सवाल के जवाब में रियान पराग ने कहा कि वह इस टूर्नामेंट को नहीं देखेंगे, लिहाजा सेमीफाइनल में कौन सी टीमें खेलेंगी, इस सवाल का मेरे पास कोई जवाब नहीं है. रियान पराग आगे कहते हैं कि अगर मैं इस सवाल का जवाब दूं तो काफी भेदभावपूर्ण जवाब होगा, लेकिन इमानदारी से कहूं तो मैं टी20 वर्ल्ड कप नहीं देखूंगा. मैं टूर्नामेंट के आखिर में बस देखना चाहूंगा कि कौन सी टीम चैंपियन बनी है. जब मैं वर्ल्ड कप खेलूंगा, तब मैं टॉप-4 टीम के बारे में सोचूंगा.


इस सीजन आईपीएल में खूब चला रियान पराग का बल्ला


इससे पहले पिछले दिनों आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग का प्रदर्शन शानदार रहा. इस सीजन रियान पराग ने 16 मैचों में 149.21 की स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए. रियान पराग सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर रहे. दरअसल, संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स क्वॉलीफायर तक पहुंची, लेकिन टाइटल जीतने में नाकाम रही. राजस्थान रॉयल्स की कामयाबी में रियान पराग की बल्लेबाजी का अहम योगदान माना जाता है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अहम रन बनाए.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024: जडेजा से कम खेले भी इस मामले में आगे हैं रिंकू सिंह, टीम इंडिया ने कहीं गलती तो नहीं कर दी?


T20 World Cup 2024 में बाबर-रिजवान होंगे ओपनिंग जोड़ी? इयान बिशप ने दी बड़ी सलाह!