Riyan Parag In Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: इन दिनों घरेलू क्रिकेट की प्रतिष्ठित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. टी20 टूर्नामेंट में यूं तो कई खिलाड़ी गेंद और बल्ले से कमाल कर रहे हैं, लेकिन आईपीएल 2023 में आलाचकों का निशाना बनने वाले 21 वर्षीय रियान पराग टूर्नामेंट बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल करते दिख रहे हैं. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग के लिए 2023 का सीज़न कुछ खास नहीं रहा थे, लेकिन सैदय मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने हाई स्कोरर बनने के साथ गेंद से भी कमाल किया.
मुश्ताक अली ट्रॉफी में रियान असम की कमान संभाल रहे हैं. वे अब तक टूर्नामेंट में 7 मुकाबले खेल चुके हैं, जिनकी सात पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 110 की औसत और 192.98 के स्ट्राइक रेट से 440 रन स्कोर कर लिए हैं. 7 पारियों में पराग ने 6 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है. असम के कप्तान फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. वहीं सबसे ज़्यादा अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकले हैं, जिसके साथ वो टी20 फॉर्मेट में लगातार 6 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बने.
सात पारियों में बैटिंग करते हुए रियान पराग ने क्रमश: 45(19 गेंद), 61(34 गेंद), 76*(37 गेंद), 53*(29 गेंद), 76(39 गेंद), 72(37 गेंद) और 72(37 गेंद) रन स्कोर किए हैं. इसके अलावा बॉलिंग में असम के कप्तान शानदार धार दिखा रहे हैं. 7 मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 9 विकेट चटका लिए हैं. सिर्फ पहले मैच को छोड़ उन्होंने सभी मैचों में विकेट झटके हैं.
खराब रहा था आईपीएल 2023
वहीं 2023 में खेला गया आईपीएल का 16वां सीज़न रियान पराग के लिए काफी खराब गुज़रा था. आईपीएल की 7 पारियों में बैटिंग करते हुए वे महज़ 13 की औसत और 118.18 के स्ट्राइक रेट से 78 रन स्कोर कर सके थे, जिसके बाद उन्हें तमाम आलचोनचाओं का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें...
Video: रिलेशनशिप को लेकर एमएस धोनी की युवाओं को खास सलाह, कहा- ये मत सोचना कि मेरी वाली...