IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम में रियान पराग को डेब्यू का मौका मिला. बता दें कि पराग असम से आते हैं और वो नॉर्थ-ईस्ट राज्यों से आने वाले ऐसे पहले क्रिकेट खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने भारत की सीनियर टीम के लिए कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है. बता दें कि रियन पराग डोमेस्टिक क्रिकेट में असम (Assam) टीम की कप्तानी करते हैं और वो 2018 में भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे. असम के गुवाहाटी में स्थित एसीए स्टेडियम 2017 से ही अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करता आ रहा है, मगर असम से अभी तक कोई इंटरनेशनल क्रिकेट प्लेयर निकल कर नहीं आया था.


डेब्यू नहीं रहा यादगार


रियान पराग के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच कतई यादगार नहीं रहा. जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 115 रन बनाए, जो देखने में आसान लक्ष्य प्रतीत हो रहा था. मगर जब भारत लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो पूरी टीम संघर्ष करती दिखी. इस बीच रियान पराग चौथे क्रम पर बैटिंग करने आए, लेकिन 3 गेंद में सिर्फ 2 ही रन बना पाए. पराग के पास मौका था कि वो अपने डेब्यू मैच में ही भारत के हीरो बन जाएं, लेकिन मौके का फायदा नहीं उठा सके.


रियान पराग के नाम रहा है 2024


साल 2024 रियान पराग के ही नाम रहा है. पराग पहले सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने पूरे सीजन में 10 मैच खेले और 85 के अविश्वसनीय औसत से 510 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक भी लगाए. दुर्भाग्यवश सेमीफाइनल में रियान पराग की टीम बड़ौदा के खिलाफ 6 विकेट से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. उसके बाद पराग IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर रहे. पराग ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 पारियों में 52 के औसत से 573 रन बनाए.


यह भी पढ़ें:


ARSHDEEP SINGH: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी रो नहीं पाए अर्शदीप सिंह, कहा- "नहीं बची कोई इमोशन..."