Riyan Parag On Social Media Trolling: रियान पराग हाल ही में खेली गई गई देवधर ट्रॉफी में बेहद ही शानदार लय में दिखाई दिए थे. असम के 21 साल के रियान पराग ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर चुप्पी तोड़ी है. रियान पराग का कहना है कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं. रियान पराग ने बताया कि उन्हें पता कि लोग सोशल मीडिया पर उन्हें क्यों ट्रोल करते हैं.


असम के बल्लेबाज़ हाल ही में खेली गई देवधर ट्रॉफी में हाई स्कोरर रहे, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब से नवाज़ा गया था. पराग ने 5 मैचों की 5 पारियों में 88.50 की औसत और 136.68 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और एक अर्धशतक निकला, जिसमें उनका हाई स्कोर 131 रन रहा. गेंदबाज़ी में उन्होंने 11 विकेट चटकाए. 


वहीं युवा क्रिकेटर ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए बताया कि लोगों को उनके रहने से स्टाइल से दिक्कत है. उन्होंने कहा, “लोगों को मेरे च्युइंगम चबाने के साथ दिक्कत है. अगर मेरा कॉलर खड़ा है तो दिक्कत है. मैं कैच लेने के बाद जश्न मनाता हूं तो दिक्कत है. उन्हें मेरे ऑफ टाइम में गेमिंग और गोल्फ खेलने में दिक्कत है.”


रियान पराग ने आगे कहा, “मुझे आइडिया कि क्यों लोग मुझसे नफरत करते हैं. एक नियमों की किताब होनी चाहिए कि आपको कैसे क्रिकेट खेलना है. टी-शर्ट अंदर टक होनी चाहिए, कॉलर नीचे होना चाहिए, सभी को इज्ज्त देना, किसी को स्लेज नहीं करें और मैं इसके बिल्कुल विपरीत हूं.”


इस बार खेले गए आईपीएल 2023 में रियान पराग फ्लॉप दिखाई दिए थे, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. लेकिन देवधर ट्रॉफी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. असम के बल्लेबाज़ ने कहा, “मेरी देवधर ट्रॉफी अच्छी रही, और अब लोग कहे रहे हैं कि क्या टैलेंट है. कल मैं फिर एक मैच में फेल हो जाऊंगा और फिर लोग मेरे बारे में उल्टी-सीधी बात करेंगे. उन फेसलेस ट्रोल्स के बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है. किसी ने भी मेरे पास आकर मुझे अपनी सही समस्या नहीं बताई.”


 


ये भी पढ़ें...


MS Dhoni: धोनी को कैसे भारतीय टीम में मिली थी जगह? बीसीसीआई के पूर्व सिलेक्टर ने किया बड़ा खुलासा