(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Riyan Parag: 'सारा अली खान हॉट, अनन्या पांडे हॉट...', रियान पराग की यूट्यूब हिस्ट्री लीक, देखें वीडियो
Riyan Parag YouTubes History Leaked: सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज़ रियान पराग की यूट्यूब हिस्ट्री तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें अनन्या पांडे और सारा अली खान का नाम दिख रहा है.
Riyan Parag YouTubes History: रियान पराग ने आईपीएल 2024 में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया. राजस्थान रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर बैटर सीज़न में बतौर अनकैप्ड प्लेयर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. रियान ने अपने दमदार प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरीं. लेकिन अब वह अपनी यूट्यूब हिस्ट्री को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. यूट्यूब हिस्ट्री ने रियान पराग के लिए नया विवाद खड़ा कर दिया है.
रियान की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और सारा अली खान का नाम दिखाई दिया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं. लेकिन आखिर अचानक यह सब कैसे सामने आया?
दरअसल, रियान पराग एक गेमिंग चैनल भी चलाते हैं, जिसमें वह लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं. इसी लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान पराग यूट्यूब पर कॉपीराइट फ्री म्यूज़िक तलाश कर रहे थे. जैसे ही वह सर्च बॉक्स पर क्लिक करते हैं, वैसे ही उनकी सर्च हिस्ट्री में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और सारा अली खान का नाम दिखता है और उसके आगे हॉट लिखा होता है.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब पराग का नाम किसी विवाद में सामने आया है. इससे पहले अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर और मैदान पर कुछ अजीब हरकते करने के चलते भी वह विवादों में घिर चुके हैं. पराग के लिए पिछला यानी आईपीएल 2023 का सीज़न बहुत ही खराब गुज़रा था. उनके बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकले थे, जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया था. यहां देखें यूट्यूब हिस्ट्री का वीडियो...
Ananya Pandey hot"
— cutter 🔥🔥🔥 (@The_Ruler_of_X) May 27, 2024
"Sara Ali Khan hot"
Riyan parag YT search history 😭#THEDANCEDAY #石井蘭の最強乱舞 #石井蘭 pic.twitter.com/pKicsuyQzM
इस सीज़न बल्लेबाज़ी में दिखाया दम
पिछले सीज़न में फ्लॉप रहने वाले रियान पराग ने इस सीज़न यानी आईपीएल 2024 में बेहद ही शानदार परफॉर्म किया. वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ रहे थे. पराग ने 15 मैचों की 14 पारियों में बैटिंग करते हुए 52.09 की औसत और 149.22 के स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे. पराग ने 40 चौके और 33 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2024: ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया को बना सकते हैं टी20 चैंपियन, पिछली बार चूक गया था खिताब