Ranji Trophy 2022-23: हैदराबाद के खिलाफ रियान पराग की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, महज 28 गेंदों पर बना डाले 78 रन
Asam vs HYD: हैदराबाद के खिलाफ असम की दूसरी पारी में रियान पराग ने महज 28 गेंदों पर 278.57 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े.
Asam vs HYD, Riyan Parag: रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-बी मैच (Ranji Trophy Elite Group-B) में असम और हैदराबाद की टीम आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में खेला जा रहा है. बहरहाल, असम की दूसरी पारी में रियान पराग (Riyan Parag) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इस युवा ऑलराउंडर ने महज 28 गेंदों पर 78 रन बना डाले. रियान पराग ने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े. साथ ही उन्होंने 278.57 की स्ट्राइक रेट से बनाए.
असम और हैदराबाद के बीच मैच जारी
वहीं, इस मैच की बात करें तो हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी असम की टीम 205 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 208 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह हैदराबाद को 3 रनों की मामूली बढ़त मिली. बहरहाल, रियान पराग ने असम की दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. इस ऑलराउंडर ने 28 गेंदों पर पर 278.57 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बना डाले. साथ ही रियान पराग ने पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए.
सौराष्ट्र के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी
रणजी ट्रॉफी में मुंबई और सौराष्ट्र के बीच दूसरे दिन का खेल जारी है. इससे पहले सौराष्ट्र की टीम 289 रनों पर सिमट गई. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली. हालांकि, वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके. सूर्यकुमार यादव ने 107 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली. उन्होंने पारी के दौरान 14 चौके और 1 छक्का लगाया. सूर्यकुमार यादव को युवराज सिंह डोंडिया ने अपना शिकार बनाया. वहीं, सूर्यकुमार यादव के अलावा पृथ्वी शॉ, यशस्वी जयसवाल, अंजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. पृथ्वी शॉ 4 रन बनाकर चेतन सकारिया की गेंद पर आउट हुए. जबकि यशस्वी जयसवाल 2 रन बनाकर चिराग जानी का शिकार बने, अंजिंक्य रहाणे 24 रन बनाकर चलते बने.
ये भी पढ़ें-
ICC Emerging Player Award 2022: आईसीसी ने अर्शदीप सिंह के अलावा इन खिलाड़ियों को किया नॉमिनेट, जानें