इस भारतीय डॉक्टर ने किया था रिज़वान का इलाज, ठीक होने के बाद सेमीफाइनल में खेली 67 रनों की पारी
मेदोर अस्पताल के चिकित्सक शाहीर सैनलबदीन ने पाक ओपनर मोहम्मद रिजवान का इलाज किया था और वह रिजवान के इतने जल्दी ठीक होने से हैरान थे.
![इस भारतीय डॉक्टर ने किया था रिज़वान का इलाज, ठीक होने के बाद सेमीफाइनल में खेली 67 रनों की पारी Rizwan was treated by this Indian doctor, after recovering played an innings of 67 runs in the semifinals इस भारतीय डॉक्टर ने किया था रिज़वान का इलाज, ठीक होने के बाद सेमीफाइनल में खेली 67 रनों की पारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/1d1153aac5887adbd0ef1a746ff75db8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammad Rizwan was Admitted to ICU Before Semifinal Match: पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के लिये तैयार करने में उनकी मदद करने वाले भारतीय डॉक्टर ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज के जज्बे की जमकर प्रशंसा की, जो छाती में संक्रमण के कारण अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में भर्ती थे. बता दें कि मेदोर अस्पताल के चिकित्सक शाहीर सैनलबदीन ने रिजवान का इलाज किया और वह उनके इतने जल्दी स्वस्थ (ठीक) होने से हैरान थे.
बता दें कि रिजवान आईसीयू में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से लगातार कह रहे थे, "मुझे खेलना है. टीम के साथ रहना है." रिजवान का इलाज करने वाले शाहीर ने कहा, "रिजवान इस महत्वपूर्ण नॉकआउट मैच में खेलने के लिये बेताब थे. वह प्रतिबद्ध और आत्मविश्वास से भरे थे. मैं उनके इतने जल्दी स्वस्थ हो जाने से हैरान था."
रिजवान ने सेमीफाइनल में खेली थी 67 रनों की पारी
मोहम्मद रिजवान गुरुवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में हीरो रहे. उन्होंने 52 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, उनकी शानदार पारी टीम के काम नहीं आई और पाकिस्तान को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
गौरतलब है कि पाकिस्तान का सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टूर्नामेंट के छह मैचों में 281 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए. इस मेगा इवेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 79 रन रहा, जो उन्होंने भारत के खिलाफ किया था.
जानिए क्या बोले थे बाबर आज़म
रिजवान के बारे में पूछे जाने पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, "सलामी बल्लेबाज ने जिस तरह से खेल दिखाया है, उससे पता चलता है कि वह एक टीम मैन है." उन्होंने बताया, "सही मायने में वह एक शानदार खिलाड़ी है. उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान असाधारण प्रदर्शन किया. जब मैंने उसे देखा तो वह ठीक नहीं लग रहा था. लेकिन जब मैंने उनसे स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उसने कहा कि मैं ठीक हूं और खेलूंगा. इसके बाद जिस तरह उन्होंने प्रदर्शन किया, उसे देखकर लगता है कि वह एक टीम मैन है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)