RJ Mahvash Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवाश के साथ जोड़ा रहा था. लेकिन महवाश ने इन सभी को झूठा करार दिया. उन्होंने हाल ही में इसको लेकर इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी. महवाश चहल से पहले और भी क्रिकेटर्स के साथ मिल चुकी हैं. वे काम के सिलसिले में महेंद्र सिंह धोनी और क्रिस गेल से भी मुलाकात कर चुकी हैं. लेकिन महवाश ने शुभमन गिल को लेकर एक वीडियो शेयर किया था. 


दरअसल महवाश वनडे विश्व कप 2023 के दौरान शुभमन गिल से मिली थीं. उन्होंने इस दौरान गिल के साथ एक छोटा सा वीडियो भी बनाया था. यह काफी फनी था. महवाश ने वीडियो को एडिट करके एक बाबा की फुटेज लगाई थी. इसमें वे एकतरफा प्यार को हासिल करने की तरकीब बताते हैं. महवाश उन बातों को फॉलो करती हुई दिखाई दी थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, शुभमन गिल से मिलने के बाद मैं.


महवाश ने फनी अंदाज में वीडियो बनाया था. वे हाल ही में युजवेंद्र चहल से मिली थीं. चहल और महवाश क्रिसमस के मौके पर लंच करने साथ गए थे. इस दौरान उनके कुछ दोस्त भी मौजूद थे. लेकिन धनश्री के साथ तलाक की खबरों के बाद चहल का नाम महवाश के साथ जोड़ा जाने लगा. महवाश ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर इन बातों को अफवाह करार दिया.


बता दें कि युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ की तस्वीरें डिलीट कर दी थीं. इसके बाद से दोनों के तलाक की चर्चा तेज हो गई. इससे पहले धनश्री ने इंस्टाग्राम से अपने नाम से चहल के नाम को हटा दिया था. अहम बात यह भी है कि दोनों में से किसी ने भी तलाक की खबर को गलत नहीं बताया है.


 






यह भी पढ़ें : BBL: IPL से पहले RCB के लिए गुड न्यूज, बिग बैश लीग में टिम डेविड ने की छक्कों बरसात