- हिंदी न्यूज़
-
खेल
-
क्रिकेट
IND vs SL Legends: इंडिया लेजेंड्स ने जीती रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, श्रीलंका को 14 रन से हराया
IND vs SL Legends: इंडिया लेजेंड्स ने जीती रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, श्रीलंका को 14 रन से हराया
Road Safety Series 2021, IND vs SL Legends: इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में 14 रन से हरा दिया है. इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका के सामने 182 रन की चुनौती रखी थी. लेकिन श्रीलंका लेजेंड्स 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाया.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
21 Mar 2021 11:13 PM
इंडिया लेजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट को जीत लिया है. श्रीलंका 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाया और उसने मैच को 14 रन से गंवा दिया. सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में इंडिया लेजेंड्स ने पहला रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया है. इंडिया की जीत के हीरो यूसुफ पठान रहे जिन्होंने अर्धशतक लगाया और दो विकेट भी लिए.
गोनी के ओवर से 6 रन आए. अब मैच पूरी तरह से इंडिया के कब्जे में आ चुका है. श्रीलंका लेजेंड्स का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 158 रन है.
श्रीलंका लेजेंड्स ने मैच में जोरदार वापसी कर ली है. विनय कुमार के ओवर से 19 रन आए. श्रीलंका लेजेंड्स का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 153 रन है.
17 ओवर के बाद श्रीलंका लेजेंड्स का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 133 रन है. 18 गेंद में श्रीलंका को 49 रन की जरूरत है. जयसिंघे 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. वारनपुरा 20 रन बना चुके हैं. विनय कुमार 18वां ओवर लेकर आए हैं.
IND vs SL Legends, T20 LIVE: 15 ओवर के बाद श्रीलंका लेजेंड्स का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन है. जयसिंघे 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. वारनपुरा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका लेजेंड्स को जीत के लिए 30 गेंद में 66 रन बनाने की जरूरत है. मैच पूरी तरह से इंडिया लेजेंड्स के कब्जे में है.
श्रीलंका लेजेंड्स का एक और विकेट गिर गया है. 13 ओवर के बाद श्रीलंका लेजेंड्स का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 92 रन है. थरंगा 13 रन बनाकर इरफान पठान की गेंद पर आउट हुए है. श्रीलंका लेजेंड्स को जीत के लिए 42 गेंद में 90 रन की जरूरत है.
IND vs SL, Road Safety Series LIVE Score: इंडिया लेजेंड्स को यूसुफ पठान ने जयसूर्या का विकेट दिला दिया है. 11.1 ओवर में श्रीलंका लेजेंड्स का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 84 रन है. थरंगा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. जयसूर्या 43 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे.
IND vs SL, Road Safety Series LIVE Score: पिछले ओवर में यूसुफ पठान ने इंडिया और विकेट दिलाया और अब इरफान पठान ने आते ही पहले गेंद पर इंडिया लेजेंड्स को एक और विकेट दिला दिया है. सिल्वा पवेलियन वापस जा चुके हैं. श्रीलंका लेजेंड्स का स्कोर 8.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 66 रन है.
IND vs SL Legends, T20 LIVE: इंडिया लेजेंड्स को बड़ी कामयाबी मिल गई है. दिलशान 21 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. श्रीलंका लेजेंड्स का स्कोर 7.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 62 रन है. जयसूर्या हालांकि अभी 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. सिल्वा बल्लेबाजी करने आए हैं.
India vs Sri Lanka T20 LIVE Score: श्रीलंका लेजेंड्स के 50 रन पूरे हो गए हैं. 5.1 ओवर में श्रीलंका लेजेंड्स ने 51 रन बनाए हैं. जयसूर्या 24 रन बना चुके हैं. इंडिया ने विनय कुमार को गेंदबाजी पर लगाया है.
IND vs SL, Road Safety Series LIVE Score: पांच ओवर के बाद श्रीलंका लेजेंड्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 48 रन है. दिलशान 18 और जयसूर्या 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. विनय कुमार को गेंदबाजी पर लाया गया है.
IND vs SL Legends, T20 LIVE: मुनाफ पटेल के ओवर से 18 रन आए. चार ओवर के बाद श्रीलंका लेजेंड्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 39 रन है. जयसूर्या 23 और दिलशान 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. प्रज्ञान ओझा को गेंदबाजी पर लाया गया है.
India vs Sri Lanka T20 LIVE Score: तीसरे ओवर से आठ रन आए. तीन ओवर के बाद श्रीलंका लेजेंड्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन है. जयसूर्या 13 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि दिलशान 7 रन बना चुके हैं. इंडिया को जल्दी ही पहला विकेट लेने की जरूरत है वरना यह पार्टनरशिप खतरनाक साबित हो सकती है.
Road Safety Series Final LIVE: दूसरे ओवर से 12 रन आए. मुनाफ पटेल के ओवर में जयसूर्या और दिलशान दोनों ने ही एक-एक चौका जड़ा. दिलशान 6 और जयसूर्या 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. जीत के लिए श्रीलंका लेजेंड्स को 107 गेंद में 169 रन बनाने की जरूरत है.
IND vs SL, Road Safety Series LIVE Score: श्रीलंका लेजेंड्स ने पहले ओवर में एक रन बनाया है. दिलशान के बल्ले से यह रन निकला है. जयसूर्या ने खाता नहीं खोला है. पहला ओवर मनप्रीत गोनी ने डाला. मुनाफ पटेल दूसरा ओवर लेकर आए हैं.
IND vs SL, Road Safety Series LIVE Score: इरफान पठान ने छक्का लगाकर इंडिया लेंजेंड्स की पारी का अंत किया. 20 ओवर में इंडिया लेजेंड्स ने 181 रन बना लिए हैं. श्रीलंका लेजेंड्स के सामने 182 रन की चुनौती है. युसुफ पठान 62 रन बनाकर नाबाद रहे. युवराज सिंह ने 60 रन की पारी खेली. 10 मिनट के ब्रेक के बाद श्रीलंका लेजेंड्स के बल्लेबाज क्रीज पर होंगे.
IND vs SL Legends, T20 LIVE: 19 ओवर के बाद इंडिया लेजेंड्स का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 169 रन है. युसुफ पठान ने शानदार बल्लेबाजी की है और वह 32 गेंद में 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. युवराज सिंह 41 गेंद में 60 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे.
IND vs SL Legends, T20 LIVE: 19 ओवर के बाद इंडिया लेजेंड्स का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 169 रन है. युसुफ पठान ने शानदार बल्लेबाजी की है और वह 32 गेंद में 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. युवराज सिंह 41 गेंद में 60 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे.
युसुफ पठान ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया है. 24 गेंद में युसुफ पठान ने पांच छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. इंडिया लेजेंड्स ने 17 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं. युवराज सिंह 59 रन बनाकर खेल रहे हैं.
युसुफ पठान ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया है. 24 गेंद में युसुफ पठान ने पांच छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. इंडिया लेजेंड्स ने 17 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं. युवराज सिंह 59 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंडिया लेजेंड्स बड़े स्कोर की ओर है. युवराज सिंह ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 36 गेंद में युवराज सिंह 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. युसूफ पठान 19 गेंद में 36 रन बना चुके हैं. इंडिया का स्कोर 16 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 138 रन है.
युसूफ पठान और युवराज सिंह ने श्रीलंका के गेंदबाजों को निशाने पर ले लिया है. इंडिया लेजेंड्स का स्कोर 100 के पार हो गया है. युसूफ पठान ने छक्का लगाकर इंडिया के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. युवराज सिंह 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. पठान 12 रन बना चुके हैं.
सचिन तेंदुलकर 30 रन महरूफ का शिकार हो गए हैं. 23 गेंद की पारी में सचिन तेंदुलकर ने पांच चौके जड़े. युवराज सिंह हालांकि शानदार फॉर्म में हैं. युवराज ने 26 गेंद में 31 रन बनाए हैं. युवराज ने दो छक्के लगाए हैं. इंडिया लेजेंड्स का स्कोर 12 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 83 रन है.
9 ओवर में इंडिया ने 63 रन बनाए हैं. इंडिया लेजेंड्स ज्यादा तेजी से रन नहीं बना पा रहा है. सचिन तेंदुलकर 20 गेंद में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. युवराज सिंह ने 14 रन बनाए हैं पर वह 17 गेंद खेल चुके हैं.
सचिन तेंदुलकर शानदार शॉट लगा रहे हैं. धमिका के ओवर की आखिरी गेंद पर सचिन तेंदुलकर 19 गेंद में 28 रन बना चुके हैं. युवराज सिंह 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. 8 ओवर में इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं.
इंडिया लेजेंड्स के 50 रन पूरे हो गए हैं. 7 ओवर के बाद इंडिया लेजेंड्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 52 रन है. सचिन तेंदुलकर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. युवराज सिंह 10 रन पर पहुंच चुके हैं.
पावरप्ले खत्म हो गया है. 6 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 46 रन है. सचिन तेंदुलकर 12 गेंद में 21 रन बना चुके हैं. युवराज सिंह 7 गेंद में पांच रन बनाकर खेल रहे हैं. हेरथ और जयसूर्या को एक-एक विकेट मिला है.
सचिन तेंदुलकर अपनी 12 गेंद की पारी में ही चार चौके जड़ चुके हैं. सचिन तेंदुलकर 12 गेंद में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. युवराज सिंह क्रीज पर आए हैं और उन्होंने अपना खाता खोला है. पांच ओवर के बाद इंडिया लेजेंड्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 42 रन है.
इंडिया लेजेंड्स का दूसरा विकेट गिर गया है. ब्रदीनाथ को जयसूर्या ने आउट कर दिया है. बद्रीनाथ ने 7 रन नाए. इंडिया ने 35 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए हैं. सचिन तेंदुलकर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर शानदार फॉर्म में है. दिलशान के ओवर से 11 रन आए. सचिन तेंदुलकर 9 गेंद में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर चार ओवर के बाद एक विकेट के बाद 31 रन है.
इंडिया लेजेंड्स का पहला विकेट गिर गया है. सहवाग 12 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट चुके हैं. 3.2 ओवर के बाद इंडिया लेजेंड्स का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन है. सचिन तेंदुलकर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कुलासेकरा दूसरा ओवर लेकर आए. कुलासेकरा के ओवर से 8 रन आए. वीररेंद्र सहवाग 4 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सचिन 6 रन बना चुके हैं. दो ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 12 रन है.
IND vs SL Legends, T20 LIVE: हेराथ ने श्रीलंका लेजेंड्स को शानदार शुरुआत दिलाई है. हेराथ ने काफी कसी हुई लेंथ पर गेंद डाली और पहले ओवर में सिर्फ चार रन दिए. सहवाग तीन रन बनाकर खेल रहे हैं.
Road Safety Series Final LIVE: फाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी मैदान पर पहुंच चुकी है. सचिन तेंदुलकर इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर हेराथ गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग स्ट्राइक पर हैं.
Road Safety Series Final LIVE: फाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी मैदान पर पहुंच चुकी है. सचिन तेंदुलकर इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर हेराथ गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग स्ट्राइक पर हैं.
श्रीलंका लेजेंड्स : तिलरत्ने दिलशान(कप्तान), चमारा सिल्वा, मलिंदा वारनपुरा, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, धमिका प्रसाद, नुवान कुलसेकरा, रंगना हेराथ, चिंतका जयसिंघे, परवेज महारूफ, रसेल आर्नोल्ड.
इंडिया लेजेंडस : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, एस बद्रीनाथ, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, नमन ओझा (विकेटकीपर), इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत सिंह गोनी, प्रज्ञान ओझा, आर विनय कुमार.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दिलशान ने टॉस जीत लिया है. इस सीरीज के सभी मुकाबलों में दिलशान टॉस जीतने में कामयाब रहे हैं और हर बार की तरह इस बार भी वह पहले गेंदबाजी करेंगे. श्रीलंका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दिलशान ने टॉस जीत लिया है. इस सीरीज के सभी मुकाबलों में दिलशान टॉस जीतने में कामयाब रहे हैं और हर बार की तरह इस बार भी वह पहले गेंदबाजी करेंगे. श्रीलंका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले की अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. मैच की पल पल की अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ!
बैकग्राउंड
Road Safety Series 2021, IND vs SL Legends: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में इंडिया लेजेंड्स की टक्कर श्रीलंका लेजेंड्स से होगी. इंडिया लेजेंड्स ने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर जबकि श्रीलंका लेजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है.
सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लेजेंडस की टीम में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, यूसुफ पठान और मुनाफ पटेल जैस खिलाड़ी हैं. श्रीलंका लेजेंडस की कमान तिलकरत्ने दिलशान के हाथों में है. इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या, रंगना हेराथ, नुवान कुलसेकरा, अजंता मेंडिस, चमारा सिल्वा और उपुल थरंगा भी टीम में शामिल हैं. शामिल हैं
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया और श्रीलंका लेजेंड्स दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है. इंडिया लेजेंड्स को ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका की टीम इंडिया के खिलाफ मिली हार को छोड़कर बाकी सभी मैच जीतने में कामयाब रही.
इंडिया के लिए कप्तान सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने इस टूर्नामेंट में कमाल का फॉर्म दिखाया है. श्रीलंका लेजेंड्स के कप्तान दिलशान का फॉर्म भी शानदार रहा है और वह सात मैचों में 250 रन बनाकर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
टीमें : (संभावित:)
इंडिया लेजेंडस : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, एस बद्रीनाथ, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत सिंह गोनी, प्रज्ञान ओझा, आर विनय कुमार, नोएल डेविड, नमन ओझा.
श्रीलंका लेजेंड्स : तिलरत्ने दिलशान(कप्तान), चमारा सिल्वा, दुलंजना विजिनसिंघे, मलिंदा वारनपुरा, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, अजंता मेंडिस, धमिका प्रसाद, नुवान कुलसेकरा, रंगना हेराथ, थिलन तुषारा, चिंतका जयसिंघे, परवेज महारूफ, रसेल आर्नोल्ड, चमारा कपुगेदरा.
कहां देख सकते हैं मुकाबला
इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच को Colors Cineplex चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. टॉस के लिए दोनों कप्तान शाम 6.30 बजे मैदान पर पहुंच जाएंगे. मैच की शुरुआत 7 बजे होगी.