Asia Cup के बाद Road Safety World Series के मैचों में मचेगा धमाल, सचिन तेंदुलकर होंगे इंडिया लीजेंड्स के कप्तान
India Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले सीजन में सात टीमों ने हिस्सा लिया था. इसमें इंडिया लीजेंड्स चैंपियन बनी थी.
Road Safety World Series 2: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के दूसरे सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं. यह सीरीज 10 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच खेली जानी है. यानी एशिया कप 2022 (27 अगस्त - 11 सितंबर) के ठीक बाद क्रिकेट प्रेमियों को नई सीरीज का इंतजार करने की ज़रा भी जरूरत नहीं पड़ेगी. खास बात यह भी है कि इस वर्ल्ड सीरीज में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और युवराज सिंह समेत उन सभी पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को खेलना लगभग तय नजर आ रहा है, जो पिछले सीजन में भी दिखाई दिए थे.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले सीजन में सचिन तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स के कप्तान थे. इस बार भी सचिन ही इस टीम की कमान संभालेंगे. उनके साथ युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, राहुल शर्मा जैसे खिलाड़ी भी होंगे. अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक, सभी खिलाड़ी 7 सितंबर तक लखनऊ में इकट्ठे होंगे. लखनऊ के ही स्टेडियम में 10 से 15 सितंबर के बीच शुरुआती सात मैच खेले जाएंगे.
इसके बाद आगे के पांच मुकाबले जोधपुर (16-19 सितंबर), छह मुकाबले कटक (21-25 सितंबर) और फिर आखिरी लेग और नॉक आउट मुकाबले हैदराबाद (27 सितंबर-2 अक्टूबर) में खेले जाएंगे. पहले सीजन में जहां सात टीमों ने हिस्सा लिया था. वही इस बार एक और टीम 'न्यूजीलैंड लीजेंड्स' भी जोड़ी गई है. इस तरह इस बार इंडिया लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स समेत कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. बता दें कि इस सीरीज में पिछली बार इंडिया लीजेंड्स चैंपियन बनी थी
यह भी पढ़ें...
Asia Cup 2022: हांगकांग से है टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच