Road Safety World Series: श्रीलंका के कप्तान का दावा- इस तरीके से फाइनल में देंगे इंडिया लेजेंड्स को मात
Road Safety World Series: रविवार को इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. श्रीलंका लेजेंड्स के कप्तान दिलशान ने बताया है कि कैसे उनकी टीम इस खिताब पर कब्जा जमा सकती है.
Road Safety World Series: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में रविवार को इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. श्रीलंका की टीम ने शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम वेस्टइंडीज को 8 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची है. श्रीलंका लेजेंड्स टीम के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने फाइनल में जगह बनाने के बाद टूर्नामेंट में जीत का दावा किया है.
दिलशान का मानना है कि उनकी टीम अगर अपना मौजूदा फॉर्म जारी रखती है तो वह फाइनल में इंडिया लेजेंड्स को आसान से हरा देगी. दिलशान ने कहा, "टॉस वास्तव में महत्वपूर्ण है. हमारे पास मजबूत बल्लेबाजी है, इसलिए हम कुल किसी भी योग का पीछा करने में सक्षम हैं. हम सभी विभागों में अच्छा कर रहे हैं, उम्मीद है कि हम दो दिन बाद भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे. भारत वास्तव में अच्छा खेल रहा है. अगर हम फाइनल में क्रिकेट के इस ब्रांड को जारी रख सकते हैं, तो मुझे लगता है कि हम भारत को हरा सकते हैं."
श्रीलंका को मिल रहा है प्यार और समर्थन
दिलशान ने कहा कि श्रीलंक में भी इस टूर्नामेंट और इस टीम को काफी प्यार और समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा, " हमारी टीम का हर सदस्य अपने समय का आनंद यहां ले रहा है. मैदान पर और मैदान के बाहर. वे यह दिखाने के लिए उत्सुक हैं कि उन्होंने 10-15 साल पहले क्या किया था, इसलिए हम अच्छा कर रहे हैं. हमें घर पर भी अच्छा समर्थन मिल रहा है. कई लोगों ने काम जल्दी छोड़ दिया और मैंने सुना कि वे इस मैच को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे."
ISSF World CUP: शूटिंग विश्व कप पर पड़ी कोरोना की मार, तीन निशानेबाज हुए कोरोना संक्रमित