Road Safety World Series T-20: इरफान बने जीत के हीरो, श्रीलंका को हरा भारत ने लगातार दूसरा मुकाबला जीता
इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 5 विकेट से हरा दिया.इरफान पठान ने 31 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 57 रन बनाए
मुंबई: डीवाई पाटिस स्टेडियम में मंगलवार को होली के दिन खेले गए मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 5 विकेट से हरा दिया. इस बार के जीत के हीरो इरफान पठान रहे. आपको बता दें कि इस मैच में टॉस भी भारत ने जीता था. इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
पहले खेलकर श्रीलंका ने बनाए 138 रन
श्रीलंका लीजेंड्स ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए. निर्धारित 20 ओवर के इस मैच में श्रीलंका की ओर से कप्तानी पारी खेलते हुए तिलकरत्ने दिलशान ने 23 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रोमेश ने 21 और चमारा ने 23 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के शुरुआती तीन विकेट 46 से 56 रनों के बीच ही गिर गए. भारत की ओर से मुनाफ पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. मुनाफ के अलावा जहीर खान, मनप्रीत गोनी, इरफान पठान और संजय बागर ने भी 1-1 विकेट लिया.
नहीं चला सचिन-वीरू का जादू, कैफ-पठान ने जिताया
श्रीलंका के स्कोर का पीछे करनी उतरी टीम इंडिया लीजेंड्स के ओपनिंग बल्लेबाज सचिन और सहवाग कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके. जहां सचिन तेंदुलकर 2 बॉल खेलकर 0 रन पर आउट हो गए तो सहवाग भी 5 बॉल खेलकर 3 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. मो. कैफ टिक कर खेले और 45 गेंदों में 46 रन बनाकर मेंडिस को कैच थमा बैठे. वहीं युवराज भी सिंह महज 3 बॉल में 1 रन बनाकर तो संजय बागर 19 बॉल में 18 रन बनाकर चलते बने. इरफान पठान और मनप्रीत गोनी आखिर तक नॉट आउट रहे. इरफान पठान ने 31 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 57 रन बनाए और इंडिया लीजेंड्स को जीत दिलाई. इरफान पठान मैन ऑफ द मैच रहे. आपको बता दें कि इंडिया लीजेंड्स का अगला मैच साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के साथ 14 मार्च को होगा. गौरतलब है कि यह सीरिज क्रिकेट के लीजेंड्स द्वारा दुनिया में सड़क सुरक्षा पर जागरुकता फैलाने के लिए मुंबई में खेली जा रही है.
यहां पढ़ें
One Plus 8: सीईओ पीट लाउ ने बताया- 5G होगें सारे वेरिएंट, कीमतें भी होगीं ज्यादा