India Legends vs England Legends: रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड लीजेंड्स ने इंडिया लीजेंड्स को 6 रनों से हराया

Road Safety World Series T20: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट में आज इंडिया लीजेंड्स का मुकाबला इंग्लैंड लीजेंड्स के साथ खेला जा रहा है. इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन ने अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. पीटरनसन ने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इंग्लैंड लीजेंड्स ने 20 ओवर की समाप्ति पर 188 रन बनाए. इंडिया लीजेंड्स की पारी 182 रनों तक ही पहुंच पाई. आखिरकार इंडिया लीजेंड्स को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 09 Mar 2021 10:47 PM
रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड लीजेंड्स ने इंडिया लीजेंड्स को 6 रनों से हराया, बेकार गई पठान की शानदार पारी
अंतिम 2 गेंदों पर इंडिया लीजेंड्स को चाहिए 8 रन, मनप्रीत गोनी क्रीज पर
इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स रोमांचक मोड़ पर, आखिरी ओवर में जीत के लिए इंडिया को चाहिए 19 रन
18 ओवर का खेल समाप्त, इंडिया लीजेंड्स का स्कोर 151-7, जीत के लिए 12 गेंदों में 38 रन बनाने हैं
इरफान पठान ने जड़ा अर्धशतक, 18 गेंदों में बनाए 50 रन
17 ओवर का खेल समाप्त, इंडिया लीजेंड्स को जीत के लिए 18 गेंदों में बनाने हैं 58 रन, इरफान और गोनी क्रीज पर
इंडिया लीजेंड्स को सातवां झटका, नमन ओझा 12 रन बनाकर आउट
15 ओवर का खेल खत्म, इंडिया लीजेंड्स को जीत के लिए 30 गेंदों में चाहिए 78 रन
इंडिया लीजेंड्स को छठा झटका, युसुफ पठान 17 रन बनाकर लौटे पवेलियन
13 ओवर का खेल समाप्त, इंडिया लीजेंड्स का स्कोर 98-5, जीत के लिए 189 का लक्ष्य
12 ओवर का खेल समाप्त, इंडिया लीजेंड्स का स्कोर 83 रन पर पांच विकेट. जीत के लिए 48 गेंदों पर 106 रनों की जरूरत
इंडिया लीजेंड्स ने 11 ओवर के समाप्त होने पर 5 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं, पठान बंधु क्रीज पर
10 ओवर का खेल समाप्त, इंडिया लीजेंड्स का स्कोर 66 रन पर पांच विकेट, 189 रन का है लक्ष्य
9 ओवर का खेल समाप्त, इंडिया लीजेंड्स का स्कोर 56-5, पठान बंधु क्रीज पर
इंडिया लीजेंड्स को पांचवा झटका, युवराज सिंह 20 रन बनाकर आउट
7 ओवर का खेल खत्म, इंडिया लीजेंड्स का स्कोर 53 रन पर 4 विकेट
6 ओवर का खेल खत्म, इंडिया लीजेंड्स का स्कोर 36 रनों पर 4 विकेट, युवराज और युसुफ पठान क्रीज पर
इंडिया लीजेंड्स ने गंवाया चौथा विकेट, बद्रीनाथ आउट, टीम का स्कोर पांच ओवर के बाद 34 रनों पर 4 विकेट
4 ओवर की समाप्ति के बाद इंडिया लीजेंड्स का स्कोर 26 रन पर 3 विकेट, युवराज सिंह और एस बद्रीनाथ क्रीज पर
3 ओवर की समाप्ति पर इंडिया लीजेंड्स का स्कोर 17 रन पर 3 विकेट, 189 रनों का पीछा कर रही है टीम
इंडिया लीेजेंड्स की पारी लड़खड़ाई, सचिन, सहवाग, कैफ लौटे पवेलियन. भारत का स्कोर 17-3
इंडिया लीजेंड्स को दूसरा झटका, मोहम्मद कैफ लौटे पवेलियन, 189 रनों का पीछा कर रही है टीम.
इंडिया लीजेंड्स को बड़ा झटका, विरेंद्र सहवाग 6 रन बनाकर आउट
इंडिया लीजेंड्स ने एक ओवर के खत्म होने पर बनाए 7 रन, सचिन, सहवाग क्रीज पर, 189 रनों का है लक्ष्य
इंग्लैंड लीजेंड्स ने 20 ओवर की समाप्ति पर बनाए 188 रन. इंडिया लीजेंड्स के सामने 189 रनों की मुश्किल चुनौती
इंग्लैंड लीजेंड्स ने 19 ओवर की समाप्ति पर बनाे 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन
Road Safety World Series 2021 LIVE: 17 ओवर का खेल हुआ समाप्त, इंग्लैंड लीजेंड्स ने पांच विकेट खोकर 161 रन बना लिए हैं. पीटरसन के आउट होने के बाद इंडिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड के रनों की गति पर कुछ हद तक अंकुश लगाया है.
इंग्लैंड लीजेंड्स ने गंवाया पांचवा विकेट, 16 ओवर की समाप्ति पर स्कोर 153य5
इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम ने 139 रन बना लिए हैं. उसके तीन विकेट गिर चुके हैं. फिलहाल 14 ओवर का खेल खत्म हो चुका है.
इंग्लैंड लीजेंड्स ने पिछले पांच ओवर में 40 रन बनाए हैं. इंडिया लीजेंड्स की तरफ से इरफान पठान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर्स में 28 रन देकर दो विकेट लिए हैं.

बैकग्राउंड

Road Safety World Series T20: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट में आज इंडिया लीजेंड्स का मुकाबला इंग्लैंड लीजेंड्स के साथ खेला जा रहा है. इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन ने अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. पीटरनसन ने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इंग्लैंड लीजेंड्स ने 20 ओवर की समाप्ति पर 188 रन बनाए. इंडिया लीजेंड्स की पारी 182 रनों तक ही पहुंच पाई. आखिरकार इंडिया लीजेंड्स को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा


मुनाफ पटेल ने सलामी बल्लेबाज फिल मस्टर्ड को 14 के स्कोर पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इंग्लैंड ने 16 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं. केविन पीटरसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 37 गेंदों में 75 रन ठोक दिए. केविन पीटरसन अगर आउट नहीं होते तो इंग्लैंड लीजेंड्स 250 के स्कोर की तरफ बढ़ता दिख रहा था. लेकिन भारत ने एक के बाद एक पांच विकेट चटका कर मैच में कुछ हद तक वापसी कर ली. इंग्लैंड लीजेंड्स ने 20 ओवर की समाप्ति पर 188 रन बनाए.


इंग्लैंड लीजेंड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. विरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर जल्दी आउट हो गए. इसके बाद बद्रीनाथ और युवराज भी ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं सके. मोंटी पनेसर ने 3 विकेट चटका कर भारत की राह मुश्किल कर दी. भारत ने अंतिम 10 ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया. पहले पठान बंधुओं इरफान और युसुफ ने पार्टरशिप कर टीम को संकट से उभारा. युसुफ पठान के आउट होने के बाद मनप्रीत गोनी क्रीज पर आए. गोनी ने ताबड़तोड़ अंदाज में 16 गेंदों में 35 रन ठोक दिए. वहीं इरफान पठान ने 34 गेंदों पर शानदार 61 रन बनाए. इन दोनों ने भारत को जीत के मुहाने पर ला दिया था. आखिरी दो गेंदों पर इंडिया लीजेंड्स को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे. लेकिन मनप्रीत गोनी बॉल कनेक्ट करने में कामयाब नहीं हो पाए.


इसस पहले इंग्लैंड लीजेंड्स ने कप्तान केविन पीटरसन की आतिशी पारी की बदौलत बड़ा स्कोर खड़ा किया. एक समय इंग्लैंड की टीम 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा करेगी. 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर केविन पीटरसन को इरफान पठान ने आउट किया. इसके बाद इंग्लैंड के स्कोरिंग रेट पर कुछ लगाम लग सकी.  इंडिया लीजेंड्स की तरफ से युसुफ पठान ने 3 विकेट लिए वहीं इरफान और मुनाफ पटेल ने भी दो विकेट चटकाए.


बता दें कि इंडिया लीजेंड्स के पहले मुकाबले में विरेंद्र सहवाग की आतीशी पारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में हराया था. विरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की सलामी जोड़ी को दोबारा से मैदान पर देखकर क्रिकेट फैंस बेहद खुश हैं. इंग्लैंड लीजेंड्स के विशाल स्कोर को पार करने के लिए इंडिया लीजेंड्स सहवाग से वैसी ही पारी की उम्मीद करेगी.


 


बता दें कि पिछले साल यह सीरीज शुरू हुई थी. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे बीच में ही बंद करना पड़ा था. अब यह दोबारा भारत के रायपुर में शुरू हो गई है. भारत की टीम में युवराज सिंह, इरफान पठान, जहीर खान जैसे पुराने सुपरस्टार्स हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.