नई दिल्ली/वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोब निकोल ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.


निकोल ने किवी टीम के लिए दो टेस्ट, 22 वनडे और 21 टी-20 मैच खेले थे और 941 रन बनाए हैं जिसमें वनडे में लगाए गए दो शतक भी शामिल हैं.


निकोल ने 2010 में वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 विश्व कप से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. वह मार्टिन गुप्टिल के बाद अपने पदार्पण वनडे में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज थे. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जमाया था.


जिम्बाब्वे के खिलाफ ही 2012 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर का दूसरा शतक जमाया था.


निकोल ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी मैच 2013 में श्रीलंका दौरे पर खेला था. जिसके बाद से वो राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं कर पाए. लेकिन अब 2018 के जून महीने में उन्होंने अंचराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है.