Robin Minz Accident: आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. दरअसल, पिछले दिनों हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस का साथ जोड़ा. मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया. इसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरे सीजन से बाहर हो गए. वहीं, अब इस टीम के युवा खिलाड़ी रॉबिन मिंज के भी नहीं खेलने की खबर आ रही है. गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने बताया कि इस सीजन रॉबिन मिंज नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं.


भीषण बाइक हादसे का शिकार हुए रॉबिन मिंज


आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज को 3.60 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 3 मार्च को वह भीषण बाइक हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में उन्हें काफी चोट आई है. लिहाजा, इस सीजन वह गुजरात टाइटंस की जर्सी में नहीं दिखेंगे. दरअसल, झारखंड का यह बल्लेबाज अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. इसके अलावा आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर भी हैं.


गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज पर की पैसों की बारिश...


रॉबिन मिंज के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह झारखंड के लिए अंडर-19 और अंडर-25 टीम में खेल चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन से पहले कहा था कि अगर कोई टीम रॉबिन मिंज को नहीं खरीदती है तो हम उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाएंगे. इसके बाद इस खिलाड़ी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, आईपीएल ऑक्शन 2024 में गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज पर भारी-भरकम पैसे खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. दरअसल, आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज पर 3.60 करोड़ रुपए खर्च किए.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: 'मैंने कभी उसे...; हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर बोले हेड कोच आशीष नेहरा


IPL 2024: MS Dhoni इस सीजन नहीं होंगे कप्तान? पूर्व CSK स्टार ने किया बड़ा खुलासा