भारत के पूर्व ऑलराउंडर रॉबिन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए आवेदन दिया है. द हिंदु की रिपोर्ट के अनुसार रॉबिन सिंह साल 2007 से साल 2009 तक फील्डिंग कोच रह चुके हैं. उन्होंने अपना आवेदन शुक्रवार को दिया. रॉबिन सिंह से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो भारत को साल 2023 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल जो कोच हैं उनके नेतृत्व में टीम लगातार दो वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हार चुकी है. अब टीम को साल 2023 वर्ल्ड कप की तैयारी पर फोकस करना चाहिए.


बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच से लेकर कोचिंग स्टाफ तक के नए सिरे से आवेदन मांगे हैं. जिसकी अंतिम तिथि 30 जुलाई है. ऐसे में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन कर रहे हैं. जिस कड़ी भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी रॉबिन सिंह ने भी आवेदन कर दिया है.

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के असिस्टेंट कोच से लेकर कैरिबियाई प्रीमियर लीग में बारबाडोस ट्रिडेंट्स की टीम में भी कोचिंग देने का रोबिन सिंह को पर्याप्त अनुभव है.

रॉबिन सिंह ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए 136 वन-डे मैच खेले जिसमें उन्होंने 25.95 की औसत से 2336 रन बनाए और 69 विकेट भी उनके नाम हैं.