क्या वाकई विराट कोहली ने खत्म किया युवराज सिंह का करियर? युवी के पुराने वीडियो से मिला जवाब
Yuvraj Singh: भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा कि विराट कोहली ने युवराज सिंह को ड्रॉप किया. कैंसर के बाद युवराज सिंह को कोहली ने कोई रियायत नहीं दी थी.
Virat Kohli Dropped Yuvraj Singh Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि विराट कोहली की वजह से युवराज सिंह का करियर खत्म हुआ और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा. उथप्पा ने कहा कि कप्तान कोहली ने युवराज सिंह को कैंसर से वापस लौटने के बाद फिटनेस में रियायत नहीं दी. लेकिन अब वायरल हो रही युवराज सिंह की पुरानी वीडियो कुछ और ही सच बयां करती हुई दिख रही है.
वायरल वीडियो युवराज सिंह के करीब एक साल पुराने इंटरव्यू की है, जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि विराट कोहली ने वापसी के बाद उन्हें सपोर्ट किया. न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में युवराज सिंह ने विराट कोहली को लेकर कहा था, "जब मेरा कमबैक हुआ, तो विराट ने मुझे सपोर्ट किया. अगर विराट कोहली मुझे सपोर्ट ना करते है, तो मेरा कमबैक कभी नहीं होता."
इसके आगे युवराज सिंह धोनी ने को लेकर कहा, "जहां तक धोनी का सवाल है. उन्होंने भी मुझे 2019 वर्ल्ड कप के बारे में सही पिक्चर दिखाई कि सिलेक्टर्स तुम्हारी तरफ नहीं देख रहे हैं. उसने मुझे सही पिक्चर दिखाई. जितना उनसे हो सका उन्होंने किया."
btw this is what Yuvraj said with his own mouth https://t.co/nzuXhs461L pic.twitter.com/Qznvav9yWn
— soo washed (@anubhav__tweets) January 10, 2025
रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली पर लगाए इल्जाम
लल्लनटॉप को दिए अपने इंटरव्यू में रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली पर तमाम तरह के इल्जाम लगाए. उन्होंने कहा कि कोहली ने युवराज सिंह को कैंसर से वापसी के वक्त बिल्कुल भी रियायत नहीं दी. युवी ने फील्डिंग में 2 प्वाइंट की छूट मांगी थी, लेकिन विराट कोहली ने नहीं. फिर युवी ने कैसे भी करके टीम में जगह बनाई, लेकिन सिर्फ एक सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद युवराज को ड्रॉप कर दिया गया, जो उनके करियर के लिए ठीक साबित नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें...
बल्लेबाज या गेंदबाज, क्रिकेट में किसकी होती है ज्यादा सैलरी? जवाब जान चौंक जाएंगे आप