IPL 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स पर बुरी तरह भड़के रॉबिन उथप्पा, इसलिए सुना दी खरी-खोटी
Robin Uthappa: रॉबिन उथप्पा ने चेन्नई सुपर किंग्स को खरी खोटी सुना दी. उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी को देश आगे अपने प्लेयर्स को तवज्जो नहीं देनी चाहिए.
![IPL 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स पर बुरी तरह भड़के रॉबिन उथप्पा, इसलिए सुना दी खरी-खोटी Robin Uthappa furious on Chennai Super Kings before IPL 2025 due to New Zealand batter Rachin Ravindra IPL 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स पर बुरी तरह भड़के रॉबिन उथप्पा, इसलिए सुना दी खरी-खोटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/3a2b48983a01ee4e031f011ea7468da71730960844400582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Robin Uthappa Furious CSK: आईपीएल 2025 धीरे-धीरे करीब आ रहा है. सीजन से पहले टूर्नामेंट को लेकर चीजें साफ होती जा रही हैं. पहले खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी हुई और फिर मेगा ऑक्शन के लिए जगह तय हुई. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने चेन्नई सुपर किंग्स को खरी-खोटी सुना दी. तो आइए जानते हैं कि उथप्पा ने चेन्नई को क्या और क्यों कहा.
यह मामला हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से जुड़ा हुआ है. दरअसल रचिन रविंद्र टेस्ट सीरीज के लिए सीएसके एकेडमी आए थे, जहां उन्होंने अभ्यास किया था. उथप्पा ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि देश के आगे फ्रेंचाइजी के प्लेयर्स की मदद करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां देश की बात आए, वहां फ्रेंचाइजी की खिलाड़ियों के साथ एक लाइन ड्रॉ होनी चाहिए.
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उथप्पा ने कहा, "रचिन रविंद्र यहां आएं और सीएसके अकेडमी में अभ्यास किया. सीएसके एक शानदार फ्रेंचाइजी है जो हमेशा अपने खिलाड़ियों का ध्यान रखेगी लेकिन एक लाइन खींचनी होगी जहां देश का हित आपके फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों से पहले आता है, खासकर जब वह एक विदेशी खिलाड़ी है और देश के खिलाफ खेलता है."
उथप्पा ने आगे कहा, "मैं अचंभित नहीं हूं सीएसके हमेशा अपने खिलाड़ियों के लिए आगे आती है लेकिन कहीं ना कहीं उस दयालुता में, शायद मैं ठीक बात नहीं कह रहा, मैं जाहिर तौर पर सीएसके से प्यार करता हूं, लेकिन जब देश की बात आती है तो कहीं न कहीं एक लाइन होनी चाहिए जहां हम उस लाइन को पार मत करें."
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ झेला व्हाइट वॉश
बता दें कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाप व्हाइट वॉश झेलना पड़ा था. यह पहला ऐसा मौका था कि जब टीम इंडिया को घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से व्हाइट वॉश किया.
ये भी पढे़ं...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)