Robin Uthappa Helped Misbah-ul-Haq: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मुकाबला इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला गया. मैच में इंडिया चैंपयिंस ने जीत हासिल कर खिताब जीत लिया. खिताब के साथ-साथ इंडिया चैंपियंस के रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने अपनी एक अदा से सभी का दिल भी जीत लिया. दरअसल मुकाबले के दौरान उथप्पा ने दर्द से तड़प रहे पाकिस्तान चैंपियंस के बल्लेबाज़ मिस्बाह (Misbah-ul-Haq) को अपने कंघे का सहारा दिया.
उथप्पा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बैटिंग कर रहे मिस्बाह लड़खड़ाकर चलते हैं. मिस्बाह को इस हालत में देख उथप्पा आगे आते हैं और उन्हें अपने कंघे का सहारा देते हैं. फिर वह मिस्बाह का हाथ पकड़कर उन्हें आगे ले जाते हैं. उथप्पा की यह अदा सभी को पसंद आ रही है. वीडियो पर कई लोगों ने रिएक्श देते हुए उथप्पा की तारीफ की. यहां देखें वीडियो...
पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इंडिया चैंपियंस ने जीता खिताब
इंडिया और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला बीते शनिवार (13 जुलाई) बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया था. मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए शोएब मलिक ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए थे. इस दौरान भारत के लिए अनुरीत सिंह ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके थे.
फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 19. 1 ओवर में 159 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली थी. भारत के लिए अंबाती रायडू ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए थे. वहीं अंत में यूसुफ पठान ने 16 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की मदद से 30 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें...