CSK के इस बल्लेबाज़ ने खेली 32 गेंदो में 87 रनों की तूफानी पारी, एक ओवर में जड़े पांच छक्के
रॉबिन उथप्पा की इस शानदार पारी की बदौलत उनकी टीम केरल ने बिहार से मिले 149 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 8.5 ओवर में हासिल कर लिया.
विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप सी के राउंड-5 मुकाबले में रॉबिन उथप्पा की तूफानी पारी की बदौलत केरल ने बिहार के 9 विकेट से हरा दिया. 50 ओवर के इस मैच में बिहार ने पहले खेलते हुए केरल के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे केरल ने महज़ 8.5 ओवर में एक विकेट खोकर बेहद आसानी से हासिल कर लिया.
उथप्पा ने खेली 32 गेंदो में 87 रनों की पारी
केरल के सलामी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा ने 271.88 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 87 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 10 छक्के और चार चौके निकले. दिलचस्प बात यह रही कि उथप्पा ने एक ओवर में पांच छक्के भी जड़े. उनकी दमदार पारी की बदौलत केरल ने बिहार को आसानी से हरा दिया.
उथप्पा के अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी 9 गेंदो में नाबाद 24 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए.
राजस्थान से चेन्नई में गए हैं उथप्पा
गौरतलब है कि आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रॉबिन उथप्पा को आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रेंड विंडो ट्रांस्फर के तहत अपनी टीम में शामिल कर लिया था. उथप्पा विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार लय में हैं, ऐसे में चेन्नई का खेमा इस बात से बेहद खुश होगा.
आईपीएल के 13 सालों के इतिहास में उथप्पा मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स इंडिया, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. एक बार वह ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर चुके हैं. हालांकि, इस लीग में पहली बार वह एमएस धोनी की कप्तानी में खेलेंगे. उनकी फॉर्म को देखते हुए यह माना जा रहा है कि आईपीएल 2021 में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की आगाज़ करेंगे.
यह भी पढ़ें-
ICC Test Ranking: रोहित शर्मा को टेस्ट रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा, टॉप थ्री में पहुंचे अश्विन