T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) को देखते हुए कई क्रिकेट पंडित और पूर्व क्रिकेटर्स अपनी-अपनी राय पेश कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भी टॉप 4 टीमों के लेकर भविष्यवाणी की है. उथप्पा ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल को लेकर चौंका देने वाली बात कही है. उन्होंने सेमीफाइनल से भारत को पूरी तरह से बाहर कर दिया है. उनके मुताबिक, भारतीय टीम अभी टी20 वर्ल्ड कप के खिताब के लिए और इंतज़ार करेगी.


इन टीमों को बताया सेमीफाइनलिस्ट


रॉबिन उथप्पा ने सेमीफाइनल की लिस्ट से भारतीय टीम को बाहर रखा है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैं एक डिस्क्लेमर के साथ शुरू करना चाहूंगा. मुझे नहीं लगता कि भारतीय फैंस बहुत खुश होंगे. मेरी सेमीफाइनल लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका मौजूद है. गौरतलब है कि रॉबिन उथप्पा के साथ इस बातचीत में अनिल कुंबले, टॉम मूडी, सैम बिलिंग्स, फॉफ डू प्लेसिस, स्टीफन फ्लेमिंग, फरवेज महरूफ और डैरन गंगा शामिल थे.


बाकियों की लिस्ट में शामिल भारत


इस बातचीत में शामिल बाकी लोगों की लिस्ट में भारतीय टीम शामिल थी. उनकी लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीमें शामिल थीं. इससे पहले भी जितने क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने सेमीफाइनल को लेकर बात की सभी ने भारत को सेमीफाइनलिस्ट बताया.


पिछले साल टीम का था बुरा हाल


बता दें कि पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी. टीम ने पिछले साल भी पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेले था, जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, इस बार भी टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का आगाज़ 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलकर करेगी. गौरतलब है आईसीसी वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे दोनों) में भारत-पाकिस्तान अब तक कुल 13 बार आमने सामने आ चुकी हैं, जिसमें पाकिस्तान ने सिर्फ एक जीत हासिल की है.


ये भी पढ़ें....


IND vs PAK: मोहम्मद शमी या शाहीन शाह अफरीदी, कौन करेगा दमदार प्रदर्शन? शाहिद अफरीदी ने दिया ये जवाब


IND vs PAK: भारत की बल्लेबाजी या पाकिस्तान की गेंदबाजी, कौन है ज्यादा मजबूत? कपिल देव ने दिया ये जवाब