Ambati Rayudu: 'विराट कोहली उसे पसंद नहीं करते थे...', वनडे वर्ल्ड कप से अंबाती रायुडू की अनदेखी पर चौंकाने वाला खुलासा
Virat Kohli: रॉबिन उथप्पा ने कहा कि सबकी अपनी पसंद होती है, मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप किसी को घर तक ले जाओ, फिर गेट बंद कर दो.
Robin Uthappa On Virat Kohli: वनडे वर्ल्ड कप 2019 में अंबाती रायुडू को स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया था. अंबाती रायुडू के ऊपर विजयशंकर को तवज्जो दी गई थी. इसके बाद काफी बवाल मचा था. बहरहाल अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने बड़ा बयान दिया है. रॉबिन उथप्पा का मानना है कि उस वक्त के भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंबाती रायुडू के चयन में रूकावट डाली. उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली किसी खिलाड़ी को नापसंद कर रहा है तो इसका मतलब है कि वह खिलाड़ी टीम के मुफीद नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली हमेशा टीम के हित में सोचते हैं.
'उसके लिए दिल से बुरा लगता है, क्योंकि हर...'
रॉबिन उथप्पा ने कहा कि इस का सबसे बढ़िया उदाहरण अंबाती रायुडू है. उसके लिए दिल से बुरा लगता है, क्योंकि हर खिलाड़ी उस लेवल तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करता है. दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा लल्लनटॉप से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई मसले पर अपनी बात रखी. रॉबिन उथप्पा आगे कहते हैं कि हर किसी की अपनी पसंद होती है, मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप किसी खिलाड़ी को घर तक तो ले जाते हैं, फिर उसकी आंखों के सामने घर का दरवाजा बंद कर देते हैं. मेरे ख्याल से यह सरासर गलत है.
'वर्ल्ड कप जर्सी, सूट्स और किटबैग जैसे जरूरी सामान...'
इसके अलावा रॉबिन उथप्पा ने कहा कि वर्ल्ड कप जर्सी, सूट्स और किटबैग जैसे जरूरी सामान अंबाती रायुडू के घर भेज दिए गए थे, लेकिन बावजूद उसे वर्ल्ड कप स्क्वॉड के लिए चुना नहीं किया. बताते चलें कि वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे. यह टूर्नामेंट इंग्लैंड में खेला गया था. विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई थी. इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के अलावा अपने सारे मुकाबले जीते. वहीं, इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-