नई दिल्ली: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा पिता बन गए हैं. 10 अक्टूबर को उनकी पत्नी शीतल ने बेटे को जन्म दिया है. उथप्पा ने अपनी पत्नी और नवजात बच्चे की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर कर इसकी जानकारी दी. उथप्पा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारी बड़ी खुशी आ चुकी है. निएल नोलन उथप्पा. इतने प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद.'
आपको बता दें कि बात की उथप्पा और शीतल ने साल 2016 में शादी की थी. इससे पहले ये दोनों सात साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे.
उथप्पा फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उथप्पा टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला था लेकिन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वे लगातार अच्छा प्रर्दशन करते आ रहे हैं. हाल ही में उन्हौने अपनी घरेलू टीम कर्नाटका को छोड़कर चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी वाली टीम सौराष्ट्र के साथ जुड़ गए हैं.
साल 2006 में भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले उथप्पा अबतक कुल 46 वनडे और 13 टी-20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में उथप्पा ने 25.94 की औसत से 6 अर्द्धशतकों के साथ 934 रन बनाए हैं जबकि टी-20 में उनके नाम 24.90 की औसत से 249 रन दर्ज है.