Robot Goalkeeper: फुटबॉल के खेल में अब रोबोट (Robot) भी गोलकीपिंग (Goalkeeping) करते नजर आ सकते हैं. वैज्ञानिकों ने एक ऐसा रोबोट तैयार कर लिया है, जो लाजवाब गोलकीपिंग कर सकता है. यह रोबोट गोलकीपर अपने टेस्ट में हर 10 में से 9 शॉट रोकने में सफल भी रहा है.


इस रोबोटिक गोलकीपर को यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की हायब्रिड रोबोटिक लैब में ट्रेन किया गया है. चार पैरों वाला यह रोबोट 87.5% शॉट रोकने में कामयाब रहा है. यह सक्सेस रेट दुनियाभर के टॉप गोलकीपर्स से कहीं ज्यादा है. एक अच्छा गोलकीपर भी औसतन 69% शॉट रोकने में कामयाब रहता है.


AI और RL के आधार पर काम करता है सिस्टम
यह गोलकीपर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रिइंफोर्समेंट लर्निंग (RL) के आधार पर काम करता है. यहां रिइंफोर्समेंट लर्निंग का मतलब एक तरह की मशीन लर्निंग प्रोग्राम से है, जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सिस्टम को सिखने में मदद करती है. रिइंफोर्समेंट लर्निंग के आधार पर ही यह सिस्टम ट्रायल के जरिए चीजें सिखता है. इस दौरान वह अपनी गलतियों से भी सबक लेता है.


जंप के साथ साइडस्टेप भी लगा सकता है
यह रोबोट AI और RL की मदद से गोल अटैक को पहचानता है और फिर डिफेंड के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देता है. यह गोलकीपर जंप और डाइव के साथ साइडस्टेप करके भी गोल बचाने में माहिर है. इस रिबोट को 'मिनी चीता' के नाम से जाना जाता है. इसे एमआईटी की बायोमैट्रिक रोबोटिक लैब में तैयार किया गया है. 20 पाउंड का यह छोटा सा रोबोट काफी फुर्तिला है. यह दौड़ने के साथ-साथ बैक फ्लिप भी लगा सकता है.


यह भी पढ़ें...


Virat Kohli Record: टी20 वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली, क्रिस गेल को छोड़ा पीछे


T20 WC 2022: दक्षिण अफ्रीका की विशाल जीत, बांग्लादेश को 104 रन से हराया; रिली रोसो रहे 'प्लेयर ऑफ द मैच'