Roelof van der Merwe: दक्षिण अफ्रीका को कैसे उसके देश के खिलाड़ी ने ही दी मात?
NED vs SA: नीदरलैंड्स के स्पिन ऑलराउंडर वान डेर मर्व साल 2015 तक दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलते थे. वर्ल्ड कप 2023 में प्रोटियाज पर नीदरलैंड्स की जीत में उनकी भूमिका बेहद अहम रही.
SA vs NED, WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नीदरलैंड्स की ऐतिहासिक जीत में दो किरदार सबसे अहम रहे. पहले नीदरलैंड्स के कप्तान और विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स और दूसरे डच स्पिन ऑलराउंडर रोएलोफ वान डेर मर्व. एडवर्ड्स ने जहां 69 गेंद पर 78 रन की पारी खेलते हुए नीदरलैंड्स की पारी को संभाला तो वहीं वान डेर मर्व ने 19 गेंद पर 29 रन जड़कर एडवर्ड्स का बखूबी साथ दिया. इन दोनों बल्लेबाजों की पारियों ने ही नीदरलैंड्स को एक दमदार टोटल तक पहुंचाया. इसके बाद वान डेर मर्व ने गेंदबाजी में भी लाजवाब प्रदर्शन कर नीदरलैंड्स की जीत में अहम भूमिका निभाई. यहां सबसे खास बात यह है कि वान डेर मर्व दक्षिण अफ्रीका मूल के ही हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए लंबे समय तक क्रिकेट भी खेला है.
दक्षिण अफ्रीका के लिए 6 साल क्रिकेट खेला
वान डेर मर्व का जन्म दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ही हुआ था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में घरेलू क्रिकेट खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री की. वह दक्षिण अफ्रीका के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेले और फिर वह 'दक्षिण अफ्रीका-ए' टीम का हिस्सा भी रहे. साल 2009 में उऩ्होंने इंटरनेशनल डेब्यू किया. प्रोटियाज के लिए वह साल 2009 से लेकर 2015 तक खूब क्रिकेट खेले लेकिन लगातार मौके न मिल पाने के कारण इस बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर ने अपनी टीम का साथ छोड़ नीदरलैंड्स की राह पकड़ ली.
साल 2015 में नीदरलैंड्स के लिए डेब्यू
साल 2015 में इस खिलाड़ी ने नीदरलैंड्स के लिए डेब्यू किया. तब से लेकर अब तक वह इस डच टीम की स्क्वाड का अहम हिस्सा हैं. वह अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को गच्चा खिला ही देते हैं, साथ ही बल्लेबाजी में भी ताबड़तोड़ शॉट जमाने की काबिलियत रखते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में उन्होंने अपनी इन दोनों क्षमताओं का दमखम के साथ प्रदर्शन किया.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसे पार लगाई डूबती नैया
नीदरलैंड्स की टीम एक समय 140 रन पर 7 विकेट गंवाकर मुश्किल परिस्थितियों में थी. यहां से वान डेर मर्व ने आते ही धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दी. उनकी तेजतर्रार बल्लेबाजी देख कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने भी दूसरे छोर से ताबड़तोड़ शॉट जड़ने शुरू कर दिए. इन दोनों खिलाड़ियों ने 8वें विकेट के लिए 36 गेंद पर 64 रन जोड़ डाले. इनमें वान डेर मर्व ने 19 गेंद पर 29 रन जमाए. उनकी इस पारी ने नीदरलैंड्स को मैच में वापस ला दिया.
बैक टू बैक विकेट झटके और प्रोटियाज टीम बैकफुट पर
वान डेर मर्व ने गेंदबाजी में तो दक्षिण अफ्रीका की कमर ही तोड़ दी. उन्होंने प्रोटियाज पारी की शुरुआत में ही अपने बैक टू बैक ओवरों में दो बड़े विकेट झटक कर दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर ला दिया. उन्होंने सबसे पहले प्रोटियाज कप्तान तेम्बा बावूमा बोल्ड किया और फिर रासी वान डेर डूसैं को पवेलियन भेज दिया. इस तरह 44 रन पर ही दक्षिण अफ्रीका अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को वापसी का मौका नहीं मिला. कुल मिलाकर वान डेर मर्व ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से अपनी ही पुरानी टीम को जमीन दिखा दी.
यह भी पढ़ें...
SA vs NED: टी20 से बेस्ट है वनडे? वापसी का मिलता है मौका; दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद बहस तेज