Roger Binny: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में बड़ा बदलाव हो चुका है. 1983 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन चुके हैं. भले ही बिन्नी के नाम पर आधिकारिक मुहर आज लगी है, लेकिन उनका बीसीसीआई अध्यक्ष बनना कुछ दिनों पहले ही तय हो चुका था. बिन्नी ने अध्यक्ष बनते ही खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने के मामले का संज्ञान लिया है. बिन्नी का कहना है कि वह इस चीज की तह तय जाएंगे.
उन्होंने कहा, "हम उस चीज में सुधार लाने की कोशिश करेंगे जिससे खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या में कमी लाई जा सके. वर्ल्ड कप से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह चोटिल हुए जिससे कि पूरे प्लान पर असर पड़ता है. लगातार खिलाड़ियों का चोटिल होना चिंता का विषय है और हम इस बात की तह तक जाने की कोशिश करेंगे और इसे सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे. हमें बैठकर इस पर बात करनी होगी कि क्या गलती हो रही है. हमारे पास शानदार फिजियो, ट्रेनर और अन्य एक्सपर्ट हैं. हमें उनसे बात करने की जरूरत है कि आखिर खिलाड़ी क्यों लगातार चोटिल हो रहे हैं."
लगातार चोटिल हो रहे हैं भारतीय खिलाड़ी
पिछले कुछ समय में भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या लगातार बढ़ी है. खिलाड़ी चोट के कारण कोई टूर्नामेंट या सीरीज मिस करते हैं और जब उनकी वापसी होती है तो उसके बाद दोबारा चोटिल हो जाना काफी चिंता की बात है. हालिया समय में जसप्रीत बुमराह और दीपक चहर इस चीज के 2 सबसे बड़े उदाहरण हैं. चाहर ने चोट के कारण लगभग 4 महीने का समय मैदान से बाहर बिताया था.
इसके बाद वापसी करने के कुछ समय बाद ही वह दोबारा चोटिल हो गए. बुमराह की बात करें तो उन्होंने भी चोट के कारण एशिया कप मिस किया था और इसके बाद एक ही सीरीज खेलने के बाद उनकी चोट दोबारा लौट आई. इसके कारण वह वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाए.
यह भी पढ़ें:
रोजर बिन्नी बने अध्यक्ष तो आशीष शेलर कोषाध्यक्ष, जानिए BCCI की नई टीम में कौन कौन हैं शामिल