BCCI President: यह वर्ल्ड कप विनिंग खिलाड़ी बन सकता है BCCI का नया अध्यक्ष, जल्द हो सकता है एलान
Roger Binny: बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के रूप में रोजर बिन्नी का नाम सबसे आगे चल रहा है. वह सौरव गांगुली को रिप्लेस कर सकते हैं.
BCCI President Election: बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली का कार्यकाल 18 अक्टूबर को खत्म होने जा रहा है. वहीं दादा का अब इस पद से हटना तय माना जा रहा है. उनकी जगह बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के रूप में रोजर बिन्नी का नाम सबसे आगे चल रहा है. वह इस दौड़ में सबसे आगे हैं. बीसीसीआई के नए अध्यक्ष को लेकर दिल्ली में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के दिग्गजों की अहम बैठक भी हुई. इस बैठक में मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, राजीव शुक्ला और एन श्रीनिवासन जैसे दिग्गज शामिल हुए.
रोजर बिन्नी रेस में सबसे आगे
बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली अगला बीसीसीआई चीफ का चुनाव नहीं लड़ेंगे, जबकि जय फिर से सचिव या अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं, 1983 विश्व कप चैंपियन टीम के सदस्य रोजर बिन्नी और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला में से एक अध्यक्ष, सचिव या आइपीएल चेयरमैन बन सकते हैं. इसके अलावा वर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण ठाकुर दोबारा इस पद के लिए नामांकन कर सकते हैं. गौरतलब है कि वर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण ठाकुर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के भाई हैं. हालांकि इस रेस में रोजर बिन्नी सबसे आगे चल रहे हैं.
कौन हैं रोजर बिन्नी
साल 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में रोजर बिन्नी भी शामिल थे. फिलहाल वह कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट हैं. रोज बिन्नी का बेटा स्टुअर्ट बिन्नी भी भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेल चुका हैं. हाल ही में खेली गई रोड सेफ्टी सीरीज़ में भी स्टुअर्ट बिन्नी को खेलते हुए देखा गया था. इन सबके अलावा रोजर बिन्नी भारतीय टीम के चयनकर्ता भी रहे चुके हैं.
अपने बेटे स्टुअर्ट बिन्नी के सिलेक्शन के वक़्त रोजर बिन्नी सवालों के घेरे में आए गए थे. बेटे का टीम में चयन होने पर रोजर बिन्नी ने कहा था कि जब स्टुअर्ट बिन्नी का नाम आया था, तब वो मीटिंग छोड़कर बाहर आ गए थे.
यह भी पढ़ें:
David Warner Record: वॉर्नर ने पूरा किया अर्धशतकों का शतक, तोड़ सकते हैं गेल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड