Roger Binny BCCI President: भारत के पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का नया अध्यक्ष चुना गया. वे बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष हैं. इससे पहले सौरव गांगुली इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. गांगुली का कार्यकाल 2019 से 2022 तक रहा. अगर बिन्नी के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह प्रभावी रहा है. वे भारत की विश्वकप 1983 की विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं. बिन्नी का टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान रहा था.
1983 में बिन्नी ने निभाई थी अहम भूमिका -
बिन्नी भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. वे 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारत की विश्वकप टीम का हिस्सा थे. इस टूर्नामेंट में बिन्नी ने खतरनाक गेंदबाजी की थी. वे विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने 8 मुकाबलों में 18 विकेट झटके थे. बिन्नी ने इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थए. यह उनके वनडे करियर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत और इसी टीम के खिलाफ खेला आखिरी मैच -
रोजर बिन्नी से जुड़ा एक दिलचस्प तथ्य यह है कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर की थी. इसके साथ ही उन्होंने करियर आखिरी टेस्ट भी पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. बिन्नी ने इस फॉर्मेट में 47 विकेट लेने के साथ-साथ 830 रन बनाए थे. उनका सर्वेश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 83 रन रहा है.
शानदार रहा क्रिकेट करियर -
रोजर बिन्नी ने 72 वनडे मैच खेले और इस दौरान 77 विकेट लिए. उन्होंने इस फॉर्मेट की 49 पारियों में 629 रन बनाए हैं. वे 136 फर्स्ट क्लास मैचों में 6579 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 33 अर्धशतक लगाए. बिन्नी ने इस फॉर्मेट में 205 विकेट अपने नाम किए. वे लिस्ट ए के 113 मैचों में 1038 रन बना चुके हैं. इस दौरान 122 विकेट भी लिए.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: नीरदरलैंड्स ने नामीबिया को 5 विकेट से हराया, विक्रमजीत ने खेली अहम पारी