Roger Binny: खिलाड़ियों की इंजरी से लेकर टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे तक, जानिए पांच खास मुद्दों पर क्या बोले बीसीसीआई अध्यक्ष
BCCI President: बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के 90वें वार्षिक समारोह में हिस्सा लेने आए थे. यहां उन्होंने कुछ अहम सवालों के जवाब दिए.
Roger Binny on India Tour of Pakistan: बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) का कहना है कि ट्रेनिंग के दौरान लगातार भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं, यह अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा है कि इस बात का पता लगाया जाएगा कि कहां गड़बड़ी हो रही है. इसी के साथ ही रोजर बिन्नी ने भविष्य में टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे की संभावना से लेकर रोहित शर्मा की कप्तानी से जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब भी दिए हैं. सवाल-जवाब का यह दौर तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के 90वें वार्षिक समारोह के दौरान हुआ.
1. खिलाड़ियों की चोट पर क्या बोले बिन्नी?
'हम यह पता लगाना चाहते हैं कि वे चोटिल क्यों हो रहे हैं. हमें यह पता लगाना होगा कि क्या जरूरत से ज्यादा वर्कलोड है? खिलाड़ी अनफिट है? या एक्सरसाइज को बदलने की जरूरत है? बहुत सारे खिलाड़ी अभ्यास के दौरान चोटिल हो रहे हैं, जो कि बिल्कुल सही नहीं है.'
2. भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर?
'बीसीसीआई इस मामले पर कुछ नहीं कह सकता. यह भारत सरकार पर निर्भर करता है.'
3. रोहित शर्मा और भारत के बाकी कप्तानों में तुलना के सवाल पर?
'रोहित एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने कई मैच खेले हैं और कई तरह की मैच परिस्थितियों से गुजरे हैं. हर कप्तान की अपनी अलग अप्रोच होती है. धोनी बिल्कुल अलग थे. कपिल और गावस्कर का कप्तानी का अंदाज भी अलग था. इनमें तुलना नहीं की जा सकती.'
4. महिला आईपीएल की तैयारियों पर?
'सब चीजें अपनी जगह पर व्यवस्थित हैं. हमें बस नीलामी करना है. एक टीम में चार की जगह पांच विदेशी खिलाड़ी खिलाए जाने का विचार चल रहा है. अभी हमने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है. जनवरी में सब कुछ तय हो जाएगा.'
5. ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाने पर?
'हम कई बार काफी करीब तक पहुंचे. हमने क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल खेले. हमें उस खास दिन बेहतर प्रदर्शन करना होता है. उम्मीद है इस बार ऑस्ट्रेलिया में हम जीतेंगे.'
यह भी पढ़ें...