Roger Federer Retirement: बात कुछ चार साल पुरानी है. रोजर फेडरर (Roger Federer) साल 2018 के विंबलडन में हिस्सा ले रहे थे. यहां उन्होंने एक ऐसा शॉट लगाया जो आमतौर पर क्रिकेट में ही देखा जाता है. फेडरर का यह शॉट फॉरवर्ड डिफेंस शॉट की तरह था. उनके इस शॉट को देखने के बाद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उन्हें टैग करते हुए एक मजेदार बात लिखी थी, जिस पर फेडरर का भी जवाब उतना ही मजेदार आया था.
सचिन ने लिखा था, 'आपके नौवें विंबलडन खिताब जीतने के बाद हम लोग एक-दूसरे से क्रिकेट और टेनिस के नोट्स साझा किया करेंगे.' इस पर फेडरर ने उन्हें जवाब दिया था, 'इंतज़ार किस बात का? मैं नोट्स लेने के लिए तैयार हूं.' इस पर सचिन ने कहा था कि ठीक है तो पहला चैप्टर स्ट्रेट ड्राइव का रहेगा.
दरअसल, सचिन कई मौकों पर रोजर फेडरर से मिले हैं. वह कई बार फेडरर के मैच देखने के लिए टेनिस स्टेडियम में भी देखे गए हैं. गुरुवार को जब फेडरर ने टेनिस से संन्यास का एलान किया तब भी सचिन ने उनके लिए एक खास मैसेज शेयर किया. सचिन ने लिखा, 'हमें आपके टेनिस खेलने के अंदाज से प्यार था. आपका टेनिस देखने की आदत सी हो गई थी और आदत कभी नहीं छूटती. वह हमारा हिस्सा हो जाती है. इतनी सारी शानदार यादें देने के लिए धन्यवाद.'
तीन बार भारत आ चुके हैं फेडरर
रोजर फेडरर अब तक तीन बार भारत आ चुके हैं. सबसे पहले वह साल 2006 में भारत आए थे. इसके बाद वह 2014 और 2015 में हुई इंटरनेशनल प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए भी भारत आए. 2014 के टूर के दौरान उन्होंने भारत के लिए एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, 'जो बेमिसाल पल मैंने यहां बिताए, वे हमेशा मुझे याद रहेंगे. शुक्रिया, भारत. दर्शकों का बहुत सहयोग मिला. मैं हमेशा आभारी रहूंगा.' भारत दौरे के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने कहा था कि उन्हें भारत में बहुत मजा आया. उन्होंने यह भी कहा था कि वह भविष्य में लंबे दौरे पर भारत आएंगे.
यह भी पढ़ें...
T20 World Cup में कैसा होना चाहिए टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर? दो पूर्व क्रिकेटर्स से मिले यह जवाब