एक्सप्लोरर
Advertisement
Roger Federer Retirement: सबसे ज्यादा विंबलडन टाइटल से लेकर सबसे लंबे वक्त तक नंबर-1 रैंकिंग, ये हैं रोजर फेडरर के 10 बड़े रिकॉर्ड
Roger Federer: रोजर फेडरर सबसे ज्यादा वक्त तक एटीपी रैंकिंग में नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी रहे. वह कुल 237 हफ्तों तक पहले पायदान पर काबिज रहे.
Roger Federer Records: रोजर फेडरर (Roger Federer) ने गुरुवार को टेनिस से संन्यास लेने का एलान कर दिया है. अगले हफ्ते लंदन में होने वाला लेवर कप उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. साल 2018 तक सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड अपने नाम बरकरार रखने वाले फेडरर पिछले 4 सालों से इंजरी से काफी ज्यादा परेशान रहे. इस कारण वह अपना सर्वश्रेष्ठ खेल भी नहीं दिखा सके. अपने दो दशक के करियर में उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. उनके रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर...
- रोजर फेडरर ने अपने करियर में 20 ग्रैंड स्लैंम टाइटल जीते. इस मामले में उनसे आगे केवल राफेल नडाल (22) और नोवाक जोकोविच (21) हैं.
- रोजर फेडरर के नाम 103 टाइटल दर्ज हैं. टेनिस के ओपन एरा में वह सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. पहले नंबर पर जिमी कॉर्नर्स (109) हैं.
- फेडरर दूसरे सबसे ज्यादा सिंगल्स मैच जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने अपने करियर में 1251 मैच जीते हैं. यहां जिमी कॉर्नर्स (1274) सबसे आगे हैं.
- फेडरर सबसे लंबे वक्त तक रैंकिंग में नंबर-1 रहे. वह कुल 237 हफ्तो तक पहले पायदान पर रहे.
- नंबर-1 रैंकिंग पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी फेडरर के नाम है. वह 36 साल 320 दिन की उम्र में भी एटीपी रैंकिंग में नंबर-1 रह चुके हैं.
- फेडरर ने आठ विंबलडन पुरुष सिंगल्स टाइटल जीते हैं. यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा टाइटल हैं.
- फेडरर ने साल 2017 में 35 साल 342 दिन की उम्र में विंबलडन टाइटल जीता. वह ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.
- फेडरर लगातार 10 ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. साल 2005-06 में उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया था.
- रोजर फेडरर एकमात्र खिलाड़ी हैं जो तीन कैलेंडर ईयर में चारों ग्रैंड स्लैम फाइनल खेले हैं. साल 2006, 2007 और 2009 में फेडरर ने यह उपलब्धि हासिल की.
- फेडरर के नाम ग्रास कोर्ट पर लगातार सबसे ज्यादा मैच (65) जीतने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
यह भी पढ़ें...
T20 World Cup में कैसा होना चाहिए टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर? दो पूर्व क्रिकेटर्स से मिले यह जवाब
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion