DDCA चुनाव में हारे पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद, रोहन जेटली लगातार दूसरी बार बने अध्यक्ष
DDCA Election 2024: डीडीसीए चुनाव में रोहन जेटली ने बंपर जीत प्राप्त की है. उन्होंने एक पूर्व क्रिकेटर को हराकर अध्यक्ष पद हासिल किया है.
Rohan Jaitley DDCA President: रोहन जेटली ने डीडीसीए चुनाव में एक बार फिर परचम लहराया है. उन्होंने भारत के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को हराकर अपने अध्यक्ष पद को बरकरार रखा है. दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में यह रोहन का लगातार दूसरा कार्यकाल होगा. चुनाव में कुल वोटों की संख्या 2,413 रही, जिनमें से रोहन ने 1577 वोट हासिल करते हुए बंपर जीत प्राप्त की है. कीर्ति आजाद को केवल 777 वोटों से संतोष करना पड़ा.
मंगलवार 17 दिसंबर को वोट काउंटिंग की गई और दोबारा अध्यक्ष चुने जाने के लिए कम से कम 1207 वोटों की जरूरत थी. पहले रोहन जेटली के एडमिनिस्ट्रेशन में काम कर चुके कई सदस्यों ने भी कई बड़े पदों को बरकरार रखने में सफलता पाई है. शिखा कुमार को DDCA का उपाध्यक्ष चुना गया, जिन्होंने राकेश कुमार बंसल और सुधीर कुमार को काफी बड़े अंतर से हराया. सचिव पद के लिए अशोक कुमार ने बाजी मारी और हरीश सिंगला कोषाध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे. उनके अलावा अमित ग्रोवर विजयी रहने के बाद संयुक्त सचिव पद संभालेंगे. डीडीसीए का चुनाव 13, 14 और 15 दिसंबर को हुआ था.
कीर्ति आजाद ने लगाए थे गंभीर आरोप
तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता कीर्ति आजाद ने रोहन जेटली के एडमिनिस्ट्रेशन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में डीडीसीए को BCCI से 140 करोड़ रुपये मिले, लेकिन उनमें से बहुत कम पैसा खर्च किया गया है. उन्होंने आरोपों की झड़ी लगाते हुए यह भी कहा कि रोहन जेटली के अंडर 17.5 करोड़ रुपये फ्लडलाइट्स लगाने में खर्च किए गए, जबकि अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, दिल्ली के स्टेडियम से कहीं अधिक बड़ा है. उसमें फ्लडलाइट्स लगाने का खर्चा 7.5 करोड़ रुपये आया था. PTI अनुसार आजाद ने कहा कि DDCA ने 8 लिफ्ट बनाने के लिए 19 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 से पहले रिंकू सिंह को मिली कप्तानी, अब लगाएंगे अपनी टीम का बेड़ा पार