BCCI New Secretary: बीसीसीआई में जय शाह की जगह लेंगे रोहन जेटली? जानें किन कारणों से बनाया जा सकता है सचिव
Rohan Jaitley BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में एक अहम बदलाव होने वाला है. जय शाह के बाद रोहन जेटली को सचिव का पद दिया जा सकता है.
![BCCI New Secretary: बीसीसीआई में जय शाह की जगह लेंगे रोहन जेटली? जानें किन कारणों से बनाया जा सकता है सचिव Rohan Jaitley May will be new BCCI Secretary after Jay Shah ICC President race BCCI New Secretary: बीसीसीआई में जय शाह की जगह लेंगे रोहन जेटली? जानें किन कारणों से बनाया जा सकता है सचिव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/47f07052942ff7e3e0972b81cfdeb3461724667556892344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohan Jaitley BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में एक अहम बदलाव होने वाला है. बीसीसीआई को नया सचिव मिलने वाला है. जय शाह जल्द ही आईसीसी के नए चेयरमैन बन सकते हैं. उनके जाने के बाद रोहन जेटली को यह जिम्मेदारी मिल सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहन का नया बीसीसीआई सचिव बनना लगभग तय है. वे रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. रोहन जेटली के नाम पर सभी सहमत हो गए हैं. प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी समेत बाकी अधिकारी अपने पदों पर बने रहेंगे.
'दैनिक भास्कर' की एक खबर के मुताबिक रोहन जेटली को बीसीसीआई का सचिव बनाया जा सकता है. रोहन पहली बार 2020 में दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे. इसके बाद उन्होंने 2021 में विकास सिंह हराकर दोबार जीत दर्ज की. जय शाह के आईसीसी का चेयरमैन बनने की वजह से उन्हें इस्तीफा देना होगा. लिहाजा रोहन को यह जिम्मेदारी मिल सकती हैं.
सचिव बनने की रेस में क्यों आगे हैं रोहन जेटली -
दरअसल रोहन जेटली भारतीय जनता पार्टी के पूर्व दिग्गज नेता अरुण जेटली के बेटे हैं. उनका बीसीसीआई में दखल रहा है और अब रोहन भी इससे जुड़ने की ओर हैं. रोहन दो बार डीडीसीए के प्रेसिडेंट रह चुके हैं. उनके पास स्पोर्ट्स एडिमिनिस्ट्रेटर का अच्छा अनुभव है. इसके साथ ही एक अहम बात यह है कि रोहन की लीडरशिप में दिल्ली प्रीमियर लीग का सफल आयोजन हुआ. इसमें ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा जैसे बड़े प्लेयर्स खेले.
आईसीसी के अगले चेयरमैन बनने वाले हैं जय शाह -
बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह का आईसीसी का चेयरमैन बनना लगभग तय है. रिपोर्ट के मुताबिक जय शाह के सपोर्ट में लगभग आईसीसी के सभी मेंबर्स हैं. आईसीसी बोर्ड के 16 में से 15 मेंबर्स जय शाह के समर्थन में हैं. जय शाह से पहले भारत के चार दिग्गज आईसीसी चीफ का पद संभाल चुके हैं. जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें : पंजाब में धवन की जगह लेंगे रोहित? IPL 2025 से पहले मुंबई को सदमा देने वाली खबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)