भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को बेंग्लुरू में खेले गए फाइनल वनडे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मात देकर सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. दोनों बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे थे जहां इस जोड़ी को तोड़ने में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से नाकामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 287 रनों का टारगेट दिया था जिसे टीम इंडिया ने 47.3 ओवरों में ही चेस कर लिया.
इस दौरान रोहित और विराट ने अपने नाम बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज किए. भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे शतक लगाने के मामले में अपने कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है. रोहित ने यहां आयोजित तीसरे वनडे मैच में 119 रनों की पारी खेली. यह उनके करियर का 29वां और आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवां शतक है. कोहली ने भी कंगारुओं के खिलाफ 8 शतक लगाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (9) हैं. रोहित अपनी इस पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए.
वहीं विराट की अगर बात करें तो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. कोहली को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए केवल चार रनों की दरकार थी और उन्होंने रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल कर ली.
कोहली ने बतौर कप्तान 82 पारियों में ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 127 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 131 पारियों में बतौर कप्तान 5000 रन बनाए थे जबकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम 135 पारियों में यह उपलब्धि है. पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 136 पारियों में बतौर कप्तान वनडे में 5000 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल वनडे में रोहित- विराट का चला बल्ला, इन रिकॉर्ड्स पर भी लगा दी मुहर
ABP News Bureau
Updated at:
20 Jan 2020 11:08 AM (IST)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (9) हैं. रोहित अपनी इस पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -