Rohit Sharma & Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की टेंशन थोड़ी बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के पहले अब टीम इंडिया के पास महज तीन टी20 मैच हैं और यह तीनों मुकाबले इसी महीने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने हैं. यहां चयनकर्ता न तो वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का सही कॉम्बिनेशन तय कर पाएंगे और न ही यह तय कर सकेंगे कि जून में होने वाले इस टूर्नामेंट की स्क्वाड में किसे-किसे जगह दी जाए. सबसे बड़ी परेशानी तो यह है कि इस वर्ल्ड कप के लिए अब रोहित और विराट ने भी खेलने की इच्छा जाहिर कर दी है. ऐसे में BCCI के लिए टीम सेलेक्शन सबसे बड़ी चुनौती बनने वाली है.


PTI की एक रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्र के हवाले से लिखा गया है कि कोहली और विराट ने साफ कर दिया है कि वह जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना चाहते हैं. रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर अन्य दो चयनकर्ताओं के साथ टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से बातचीत भी करेंगे.


हालांकि इन सब के बीच विराट और रोहित का अफगानिस्तान सीरीज का हिस्सा बनना तय नहीं है. टीम इंडिया को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम मिलना तय है.


IPL परफॉर्मेंस से ही तय होगी टीम इंडिया
PTI की रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि अफगानिस्तान सीरीज से टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से जुड़े सारे सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे. ऐसे में आईपीएल के दौरान 25-30 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खास निगाह रहेगी और उन्हीं में से टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड चुनी जाएगी. एक सीनियर BCCI अधिकारी ने PTI को बताया है, 'सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या फिट नहीं है. ऐसे में अफगानिस्तान सीरीज से कुछ ज्यादा निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता. आईपीएल के पहले महीने के बाद ही सब कुछ तय होगा.'


यह भी पढ़ें...


AUS vs PAK Sydney Test: फेयरवेल टेस्ट में बेटियों संग मैदान में उतरे डेविड वॉर्नर, तालियों से गूंजा पूरा स्टेडियम