रोहित का शतक, कुलदीप का जादू- भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 7-0 का रिकॉर्ड रखा बरकरार
कुलदीप ने पाकिस्तान के 126 पर 3 विकेट गिरा दिए. जबकि भारत ने 336 रनों के टारगेट के दौरान सिर्फ 5 विकेट ही खोए थे. रोहित शर्मा की 140 रनों की शानदार पारी से भारत 300 का आंकड़ा पार कर पाया.
वर्ल्ड कप 2019 में कल भारत ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया. इस जीत का अगर कोई सबसे बड़ा हीरो रहा तो वो थे कुलदीप यादव. कुलदीप ही इकलौते ऐसे गेंजबाज थे जिन्होंने हाई प्रेशर गेम के दौरान एक ऐसी गेंद डाली जिसके बाद पूरी पाकिस्तान की टीम बैकफुट पर चली गई. जी हां हम बात कर रहे हैं मैच के दौरान सबसे सेट बल्लेबाज फखर जमान और बाबर आजम को आउट करने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव की. जिस तरह से ये दोनों बल्लेबाज सेट हो चुके थे. उसे देखकर ऐसा लग रहा था मानों अब भारत के हाथ से मैच निकल गया. लेकिन तभी कुलदीप यादव ने अपने स्पेल से कमाल कर दिया.
कुलदीप ने पाकिस्तान के 126 पर 3 विकेट गिरा दिए. जबकि भारत ने 336 रनों के टारगेट के दौरान सिर्फ 5 विकेट ही खोए थे. रोहित शर्मा की 140 रनों की शानदार पारी से भारत 300 का आंकड़ा पार कर पाया. पाकिस्तान ने 40 ओवर में कुल 212 रन बनाए और D/L नियम से उन्हें 89 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा.
24वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 117 रन पर 1 विकेट था. दोनों पाकिस्तान के सेट बल्लेबाज विजय शंकर और हार्दिक पांड्या पर जमकर वार कर रहे थे. तो वहीं एक तरफ भुवनेश्वर कुमार चोटिल होकर मैदान से बाहर जा चुके थे. लेकिन जैसे ही यादव ने सेट बल्लेबाजों में से एक का विकेट लिया वैसे ही पूरी टीम ताश की पत्तों की तरफ बिखरने लगी. और अंत में बारिश ने पाकिस्तान को और पीछे ढकेल दिया. नतीजा निकला 89 रनों से हार.